रेशु रंजन की रिपोर्ट
खगड़िया:जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा कुमारी यादव ने अपना प्रभार लिए जाने के दूसरे दिन बुधवार को जिला परिषद अध्यक्ष प्रकोष्ठ में उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी(आईएएस) अभिषेक पलासिया सहित अन्य अधिकारियों के साथ विकास कार्यों में तेजी लाने के मद्देनजर आयोजित समीक्षात्मक बैठक की और गहन विचार-विमर्श किया।
जिप अध्यक्ष ने बताया कि जिला परिषद के सभी श्रोत से होने वाली अतिरिक्त आय सहित शहर के हृदय स्थल राजेन्द्र चौक स्थित जिला परिषद की पूर्व के अध्यक्ष आवासीय भू-खण्ड पर संभावित मॉल,मल्टी कॉम्पलेक्स कॉमर्शियल बिल्डिंग का जल्द निर्माण कराने सहित जिला में उर्वरक रसायनिक खाद की कालाबाजारी रोकने और उचित मूल्य पर किसानों को खाद उपलब्ध कराने के बाबत 28 नवम्बर 2024 को 3 बजे अपराह्न जिप अध्यक्ष कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक होगी।इसी तिथि को 11 बजे पूर्वाह्न शिक्षा विभाग की बैठक,29 नवम्बर को 11 बजे पूर्वाह्न से सिविल सर्जन के साथ स्वास्थ्य संबंधित विषय को लेकर और 3 बजे अपराह्न जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ तथा 30 नवम्बर को 12 बजे से सामान्य स्थायी समिति एवं वित्त अंकेक्षण व योजना समिति, जिला परिषद की समीक्षा बैठक उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के साथ किया जाना सुनिश्चित हुआ है।
इतना ही नहीं,जिला परिषद् अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने उत्पादन समिति,सामाजिक न्याय समिति,शिक्षा समिति,लोककार्य समिति,लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं ग्रामीण स्वच्छता समिति,जिला परिषद् अध्यक्षों को 15 दिनों के अन्दर अपने अपने समिति की समीक्षात्मक बैठक आहुत कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।
उन्होंने जिला परिषद् की राशि से धार्मिक स्थल मंदिर-मस्जिद के विकास कार्यों की अनुमति विभाग से मांगी है।उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल सार्वजनिक स्थल है।बावजूद इसके वहां शौचालय,पेयजल और सामुदायिक भवन नहीं होने से श्रद्धालुओं को काफी परेशानियां होती है।
वहीं जिला परिषद् खगड़िया अधीनस्थ परबत्ता प्रखण्ड के सामने स्टॉल निर्माण कराने की दिशा में भी चर्चा हुई।
उनके द्वारा जिला पंचायत संसाधन केन्द्र भवन निर्माण हेतु निविदा आवंटन शर्त एवं वर्त्तमान स्थिति की जानकारी मांगी गई है और जिला परिषद के सभी स्टॉल का आवंटन एवं बकाया राशि से संबंधित प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।
श्रीमती यादव ने जिलावासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि यह अध्यक्ष पद आपका है।आपके सम्मान के साथ विकास के लिए हर संभव कार्य करेंगे।विकास कार्यों में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।