प्रवीण कुमार प्रियांशु अलौली(खगड़िया)।प्रखंड अंतर्गत शुम्भा पंचायत में दबंगों की दबंगई चरम सीमा पर पहुंच गई है।अक्सर गरीब व असहाय लोगों पर सितम ढ़ाना दबंगों की आदतों में शायद शुमार हो गया है।पहले की तमाम बातों को दरकिनार कर अगर आज मंगलवार की बात करें,तो दबंगों ने एक बार फिर दबंगई दिखाते हुए मछुआरों से जबरन मछली लूट लिया है।मिल रही जानकारी के अनुसार सागर चौधरी के पुत्र रुदल चौधरी एवं सीताराम चौधरी के पुत्र लखन कुमार ने नशे की हालत में पतलिया जलकर पर इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है।लाठी- डंडे से लैश होकर कुछ गुंडा प्रवृत्ति के लोगों के साथ उक्त जलकर पर पहुंचे उक्त नामितों द्वारा पतलिया जलकर पर मौजूद वीआईपी पार्टी के शुम्भा पंचायत अध्यक्ष दिनेश चौधरी,रामबली यादव,उपेन्द्र चौधरी, दुलार चौधरी, अमरजीत चौधरी,राहुल कुमार,बब्लु पाठक को न केवल धमकी दी है,बल्कि भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए शिकारमाही की गई मछली को लूट लिया।इतना ही नहीं, जाते-जाते यह धमकी भी दिया कि मामला अगर पुलिस तक पहुंचा,तो अंजाम बुरा होगा।इस संदर्भ में दिनेश चौधरी द्वारा बहादुरपुर पिकेट प्रभारी को लिखित आवेदन दिए जाते ही,थानेदार अशोक कुमार चौधरी ने संज्ञान लिया है और पीड़ित को त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। *********************** इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि थानेदार के तौर पर अशोक कुमार सिंह की पदस्थापना होने के साथ ही लोगों में कानून के प्रति विश्वास बढ़ा है।उनके द्वारा हर छोटी-बड़ी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए तत्क्षण कानूनी कारवाई की जाती रही है।श्री चौधरी की पदस्थापना के बाद से ही अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में खौफ पैदा हुआ है और काफी हद तक अपराधिक मामले में कमी भी आई है।स्थानीय बुद्धिजीवियों के मुताबिक ऐसे थाना प्रभारी अगर बिहार के थानों में रहेंगे, तो शायद ही कहीं भी अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के द्वारा अपराध को अंजाम दिया जाय।स्थानीय लोगों के मुताबिक बहादुरपुर पिकेट प्रभारी एवं उनकी टीम द्वारा इस कोरोना काल जागरुकता का भी कार्य किया जा रहा है। बहरहाल,देखना दिलचस्प होगा कि दबंगों द्वारा मछली लूट के मामले में त्वरित कार्रवाई कब और किस अंदाज में की जाती है!!
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।