रेशु रंजन की रिपोर्ट
खगड़िया:जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीरोमाइल चौक के समीप स्थित इशरत सिंह के धान कटे पानी भरे गड्ढे में शव मिलने की जानकारी मिलते ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी।
उसके बाद मृतक युवक की पहचान बेलदौर थाना क्षेत्र के तेलिहार पंचायत स्थित कोहवा वासा वार्ड 14 निवासी स्वर्गीय रामवृक्ष सिंह के लगभग 35 वर्षीय पुत्र रवि शंकर कुमार के रुप में की गयी।
मृतक के परिजनों का कहना था कि,बीते रविवार की देर शाम से शंकर घर से लापता था।काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका और आज शुक्रवार की सुबह मवेशी का चारा लेकर लौटने के दौरान एक महिला ने धान कटे,लेकिन पानी से भरे गड्ढे में शव को देखा।
तत्पश्चात ग्रामीणों को सूचना दिए जाने के वह लोग भी घटना स्थल पर पहुंचे और शव की पहचान कर मामले की जानकारी बेलदौर थाना अध्यक्ष को दी गयी।हालांकि हत्या की आशंका जताते हुए परिजनों ने शव को जीरोमाइल चौक पर रखकर एनएच 107को जाम कर दिया।
सड़क जाम होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह जाम हटाया।इस दौरान एनएच107के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही।
इधर,बेलदौर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर परशुराम सिंह ने बताया कि,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के के बाबत खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही यह खुलासा हो पाएगा कि,युवक की हत्या हुई या पानी में डूबने से मौत हुई।बहरहाल,इस मामले को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।कह सकते हैं कि जितनी मुंह,उतनी बातें हो रही है।