मसरुर आलम की रिपोर्ट
खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के किसानों की समस्याओं का जल्द ही निपटारा होने वाला है।
खगड़िया जिले से सदैव सरोकार रखते आ रहे मधेपुरा सांसद दिनेशचन्द्र यादव ने लोकसभा में जिले के बेलदौर प्रखंड अंतर्गत इदमादी के किसानों की लाखों एकड़ जमीन को लेकर मामला उठाया।
उन्होंने बाढ़ के पानी से उनकी जमीन को बचाने के लिए लोकसभा में 35 किलोमीटर रिंग बांध बनाने की मांग करते हुए केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय से कहा कि,जनहित को देखते हुए खगड़िया जिला अन्तर्गत बेलदौर प्रखंड के इदमादी से बारुण और मधेपुरा जिले के कपसिया (आलमनगर प्रखंड)होते हुए विजय घाट नवगछिया तक 35 किलोमीटर रिंग बांध निर्माण का निर्माण कराया जाय।
लोकसभा में सांसद दिनेशचन्द्र यादव ने लोकसभा के नियम 377 के अधीन रिंग बांध निर्माण की मांग करते हुए कहा कि, बिहार राज्य के खगड़िया जिले के इदमादी से बारुण और भागलपुर जिले के विजयघाट तक कोशी नदी के उतरी किनारे रिंग बांध नहीं रहने से लाखों एकड़ जमीन में बाढ़ का पानी घुसने से किसानों की लगी फसल प्रत्येक साल बर्बाद हो जाती है।
इतना ही नहीं,चार महीने तक उस क्षेत्र के किसानों को माल- मवेशी लेकर दूसरे स्थान पर शरण लेना पड़ता है।जिससे किसानों के समक्ष भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
उन्होंने लोकसभा में कहा कि, खगड़िया जिला के डुमरी घाट पुल से इदमादी बारुण तक 22 किलोमीटर रिंग बांध बहुत पूर्व से बना हुआ है।रिंग बांध से आगे बचे शेष भाग में रिंग बांध का निर्माण कराने से इस क्षेत्र के हजारों किसानों को बहुत राहत मिलेगी।
बहरहाल,सांसद दिनेश चन्द्र यादव की मांग के अनुरुप रिंग बांध का निर्माण कब से शुरु होगा,यह तो देखने वाली बात होगी।लेकिन जैसे ही स्थानीय किसानों को इस बात की जानकारी मिली,वैसे ही उनके मुंह से यह बरवस निकल गया कि,ऐसे सांसद हों तो लोगों की समस्याओं का निराकरण होकर रहेगा।