एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया:खगड़िया नगर परिषद की जनता ने जिस उम्मीद के साथ मुझे नगर सभापति की कुर्सी पर बिठाया है,उनके विश्वास की कसौटी पर सदैव खड़े उतरना उनकी पहली प्राथमिकता है।उक्त बातें खगड़िया की नगर सभापति श्रीमति अर्चना कुमारी ने कोठिया के वार्ड नंबर 01में पीसीसी सड़क का उद्घाटन करते हुए कही।
वह पीडब्ल्यूडी रोड से स्टेट बोरिंग रोड होते हुए काशीमपुर सिमान तक निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन कर रही थी।
वार्ड पार्षद श्रीमती राजकुमारी देवी की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन सामरोह में उन्होंने कहा कि,नगर परिषद क्षेत्र में कोई भी सड़क अधूरी नहीं रहेगी।
जनता की मांग और भावनाओं का कद्र करते हुए नप क्षेत्र के गली-मुहल्लों की सड़कों को चकाचक किया जा रहा है।साफ- सफाई सहित किसी भी तरह की समस्याओं से अवगत होते ही वह उसका निदान करने में जुट जाती हैं।
मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि मोहम्मद शहाबुद्दीन,राजनीति यादव, नीरज कुमार,शिव शक्ति कुमार, नीरज कुमार,संजय यादव,धर्मेंद्र कुमार,संतोष यादव,ललन कुमार,गौरव कुमार,मुकेश कुमार,प्रफुल्ल कुमार,नरेश शाह,डोमन यादव,अरविंद यादव,विलास यादव,कैलाश यादव,ऋषि यादव,धर्मवीर कुमार,नीतीश,कुमार पुलिस यादव आदि उपस्थित थे।