एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया:जनता ने जिस उम्मीद के साथ मुझे खगड़िया नगर परिषद की सभापति का दायित्व सौंपा है,उस उम्मीद को कभी भी मुरझाने नहीं दूंगी।किसी भी वार्ड में लोगों को ना ही सड़क को लेकर परेशानी होगी और ना ही नगर परिषद से मिलने वाली सुविधाओं में किसी तरह की कटौती होगी।
उक्त बातें खगड़िया की नगर सभापति श्रीमति अर्चना कुमारी वार्ड नंबर 5स्थित कोठिया में उपस्थित लोगों से कह रही थी।
वार्ड नंबर 05स्थित कोठिया में मोहम्मद कलाम के घर मोहम्मद अकबर के घर तक निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन करते हुए नगर सभापति अर्चना ने कहा कि,नगर परिषद से जुड़ी सभी समस्याओं का निराकरण करना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है।
वार्ड पार्षद श्रीमति मीणा देवी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह,विशिष्ट अतिथि शबनम जवीन,मोहम्मद शहाबुद्दीन,वार्ड पार्षद पप्पू यादव,एमडी नियाज, औरंगजेब आजाद,मंदसौर मोहम्मद,एजाज अफजल तंजीम,मुजिम साहब,मोहम्मद सोनू रेहान सलमान ताजू मोहम्मद सलाम अफजल, अमरेश भैया,मंसूर आलम खान मोहम्मद नियाज,मोहम्मद आजाद,विजय कुमार,राम विलास कुमार,नंदलाल कुमार जवाहर दास,रोबिन कुमार,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मोहन प्रसाद राय,बम बम कुमार,राजा रघुवंशी आदि उपस्थित थे।