खगड़िया प्रखंड अंतर्गत मथुरापुर पंचायत के वार्ड नंबर-14 में ग्रामीणों के बीच आपसी टकराव की स्थिति बनती जा रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि समय रहते अगर विभागीय पदाधिकारियों द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया तो कभी भी स्थिति भयावह हो सकती है।दरअसल,बिना किसी सरकारी आदेश के सड़क और नाले को तोड़े जाने का नजारा आम लोगों को नागवार लग रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि सुरेश साह के पुत्र संतोष कुमार,मनीलाल महतो के पुत्र कन्हैया कुमार,सुरेश प्रसाद साह के पुत्र अमित कुमार उर्फ सीतो तथा सुबोध साह के पुत्र बबलू कुमार द्वारा मथुरापुर पंचायत के वार्ड-14 में बनी सरकारी सड़क और नाले को जबरन तोड़ कर बरसात के पानी का बहाव बनाया जा रहा है।बता दें कि यह सड़क वार्ड सदस्य के द्वारा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत बनाया गया है।सुरेश प्रसाद साह के घर से सुजीत ठाकुर के घर तक बनी सड़क व नाले को बीते गुरुवार की शाम बिना किसी प्रशासनिक आदेश के उक्त नामितों द्वारा तोड़ा जा रहा था।कुछ ग्रामीणों द्वारा जब सड़क व नाले को तोड़े जाने का विरोध किया गया,तो भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरु कर दिया गया।जब नामितों से पूछा गया कि किसके आदेश पर सरकारी सड़क को तोड़ा जा रहा है,तो उन लोगों का कहना हुआ कि मुखिया के पुत्र राकेश पासवान द्वारा आदेश दिया गया है।अब सवाल तो अनगिनत उठ रहे हैं।लेकिन सुलगता सवाल यह है कि इस तरह का आदेश आखिर मुखिया के पुत्र देने वाले होते कौन हैं!इधर इस संदर्भ में जानकारी हासिल के बाबत बार-बार प्रयास के बाद भी न ही स्थानीय मुखिया से मुलाकात हुई और न ही मुखिया पुत्र से।बरहहाल, देखना दिलचस्प होगा कि जिला पदाधिकारी द्वारा इस मामले में किस तरह का संज्ञान लिया जाता है!
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।