राजेश सिन्हा
कोरोना की बढ़ती दूसरी लहर की बयार अब बिहार में भी थमती दिखाई दे रही है। पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आने का संकेत मिलते ही शासन-प्रशासन ने राहत की सांस ली है।कहा जा सकता है कि बिहार में लॉक डाउन का खासा असर हुआ है।इसी लिहाज से कोरोना के कहर को रोकने को लेकर सूबे में राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन को आगे बढ़ाए जाने की पूरी-पूरी संभावनाएं हैं।सरकारी सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक शनिवार- रविवार होने के बावजूद भी लॉक डाउन को आगे बढ़ाए जाने का फैसला सरकार द्वारा लिया जा सकता है।मिल रही जानकारी के अनुसार जून माह के पहले सप्ताह तक बिहार में लॉकडाउन लागू रहने की संभावना है।कहा जा रहा है कि 5जून तक लॉक डाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है।
राज्य सरकार के एक वरीय अधिकारी ने भी माना कि लॉक डाउन आगे बढ़ाया जाना ही श्रेयस्कर होगा।लॉकडाउन लगाने के बाद राज्य भर में कोरोना के संक्रमण में काफी गिरावट आई है।अब मरीजों की संख्या लगभग 5200 है,जबकि 15 मई को बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 7800 के आस-पास थी।हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है। इसलिए तत्काल लॉक डाउन खत्म करना सही कदम नहीं होगा।इधर डॉक्टरों का भी मानना है कि सूबे में 5 मई से लॉकडाउन लगाए जाने का फैसला सार्थक साबित हुआ है।सर्वप्रथम 15 मई तक लॉकडाउन का एलान किया गया था,फिर 25 मई तक बढ़ाया गया।
•छूट का नाजायज फायदा•
लॉक डाउन की दूसरी अवधि में कुछ छूट दिए जाने का लोगों ने मजाक भी बनाया।लेकिन जैसे-जैसे प्रशासनिक सख्ती बढ़ती गई,वैसे-वैसे बेपरवाहों को भी गंभीर होना पड़ा।सूबे के क्राइसिसि मैनेजमेंट ग्रुप की दो दिनों के अंदर होने वाली बैठक में इन तमान बातों के साथ कोरोना को ले वर्तमान हालात पर गंभीर चर्चा होगी।मिल रही जानकारी के अनुसार इस बार राज्य सरकार द्वारा कुछ नयी चीजों में छूट दी जा सकती है। सरकार ने पहले लॉकडाउन के बाद दूसरे लॉकडाउन में कुछ छूट दी थी।कृषि संबंधी दुकानों से लेकर हार्डवेयर दुकानों को सप्ताह में तीन दिन खोलने की इजाजत दी गयी थी।संभव है कि कुछ औऱ प्रतिष्ठानों को भी छूट दी जा सकती है,ताकि सूबे में आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप न पड़े।
•ग्रामीण इलाके में बढ़ सकती है सख्ती•
लॉक डाउन का शहरी इलाकों में काफी हद तक पालन होता तो दिख रहा है,लेकिन ग्रामीण इलाकों की स्थिति देखकर बिहार सरकार चिंतित है।ग्रामीण इलाकों में कोरोना के बढ़ते प्रसार से चिंतित राज़्य सरकार के द्वारा उन इलाकों पर खास नजर रखते हुए कुछ बड़ा फैसला लिया जा सकता है।नतीजतन यह कयास लगाया जा रहा है कि सरकार के क्राइसिसि मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा ग्रामीण इलाकों में कोरोना का प्रसार रोकने को ले कर नया फैसला लिया जा सकता है।बहरहाल,सभी की नजरें सरकार के नए फैसले पर टिकी है और सभी के सभी कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से आ रही कमी की बात सुनकर कुछ हद तक राहत की सांस ले रहे हैं।