*क्या बिजली बिल सहित अन्य सरकारी भुगतानों की बढ़ जाएगी देयता तिथि!प्रतिष्ठित व्यवसायियों ने प्रभारी मंत्री को विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत, समाज कल्याण मंत्री सह प्रभारी मंत्री मदन सहनी ने कहा-सभी समस्याओं का यथाशीघ्र होगा समाधान*
राजेश सिन्हा प्रभारी मंत्री जी,कोरोना काल में खान-पान सामग्री विक्रेताओं को परेशानी तो हो ही रही है,अन्य तरह की कठिनाईयों का भी सामना व्यवसायियों को करना पड़ रहा है।उक्त बातें खगड़िया के प्रतिष्ठित व्यवसायी प्रमोद केडिया ने बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री सह खगड़िया के प्रभारी मंत्री मदन सहनी से कही।कांफेडरेशन ऑफ़ आल इण्डिया ट्रेडर्स के बिहार चैप्टर के अध्यक्ष अशोक वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल मीटिंग में बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री सह खगड़िया के प्रभारी मंत्री मदन सहनी मुख्य वक्त्ता के तौर पर उपस्थित थे।जिले के प्रबुद्ध व्यवसायियों में शुमार प्रमोद केडिया की उक्त बातों के बाद प्रतिष्ठित व्यवसायी बजरंग लाल बजाज ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बिजली बिल सहित अन्य सरकारी भुगतानों की देयता तिथि बढ़ाने की नितांत जरुरत है।युवा व्यवसायी सुजीत बजाज ने ट्रांसपोर्ट सेवा चालू रहने के बावजूद टायर और बैट्री विक्रेताओं को दुकान खोलने की अनुमति नहीं मिलने से उत्पन्न कठिनाईयों की चर्चा की।कैट खगड़िया से जुड़े तुषार दहलान ने कहा कि कैट खगड़िया के गठन से खगड़िया के भी उद्यमियों को एक अखिल भारतीय मंच प्राप्त हो गया है।जिस की वजह से हम सभी भी अपनी-अपनी समस्याएं उचित फोरम पर रख सकेंगे।मंत्री मदन सहनी ने वर्चुअल मीटिंग से जुड़े दर्जनों व्यापारियों की बातों को गंभीरता से सुना और कहा कि उन्होंने सभी की समस्याओं के साथ-साथ सुझाव को भी गंभीरता के साथ सुना।मैं आप सबों को विश्वास दिलाता हूं कि यथासंभव यथाशीघ्र उचित समाधान होगा।उन्होंने कैट की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इस विकट समय में व्यापारियों के साथ संवाद होना एक अच्छी पहल है।मैं प्रभारी मंत्री नियुक्त होने के बाद कोरोना की वजह से खगड़िया नहीं जा पाया था।आप लोगों ने खगड़िया के बारे में फीडबैक दिया।मंत्री श्री सहनी ने यह भी घोषणा की कि जिला बीस सूत्री गठन के वक्त कैट खगड़िया के एक प्रतिनिधि को भी उसमे शामिल किया जाएगा।बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा के विशेष आग्रह पर भाग लेते हुए प्रबुद्ध व्यवसायी एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया ने मंत्री जी का स्वागत करते हुए व्यवसायियों संग मंत्री जी को इस तरह से संवाद स्थापित करने की प्रक्रिया के लिए धन्यवाद दिया।इतना ही नहीं, इसके लिए कैट बिहार की भी भूरी-भूरी प्रशंसा की।वर्चुअल मीटिंग में महिप जैन,चंदन फोगला,प्रमोद साह,अशोक सर्राफ,गौरव खेरिया,अंजय कुमार,एम अहमद,पवन छापरिया,मुरारी यादव सहित दर्जनों व्यापारियों की उपस्थिति रही।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।