राजेश सिन्हा
इस कोरोना काल में सरकार द्वारा जारी गाइड लाइंस का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने को ले दृढ़ प्रतिज्ञ खगड़िया के जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष अब टीकाकरण अभियान को पूरी गति देने में भी जुट गए हैं।इसी कड़ी में आज शुक्रवार अर्थात 28मई को डीएम डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने न केवल जिले में चल रहे कोविड टीकाकरण कार्यों का निरीक्षण किया बल्कि लोगों से टीकाकरण कराने के लिए बढ़-चढ़कर आगे आने की अपील भी की।
जिलाधिकारी ने आज खगड़िया प्रखंड के कासिमपुर पंचायत में मध्य विद्यालय, धुनिया में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया और उनसे बातचीत करते हुए उन्हें आश्वस्त भी किया कि टीका पूर्णतः सुरक्षित है।किसी भी प्रकार के दुष्प्रचार का शिकार न बनें।इतना ही नहीं,स्वयं टीका लेते हुए अन्य लोगों को भी टीकाकरण को ले प्रेरित करें।
डीएम ने कहा कि टीकाकरण को ले आगामी 3 दिनों का कार्यक्रम एवं सत्र स्थलों की सूची जारी की गई है,ताकि स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सेविकाओं, सहायिकाओं, जीविका दीदियों,आशा-एएनएम एवं अन्य कार्यकर्ता 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को जागरुक कर टीकाकरण केंद्र तक ला सकें। उन्हें प्रेरित करने हेतु पर्याप्त समय मिल सके एवं इसका प्रचार-प्रसार किया जा सके।इससे टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने एवं लोगों को मोबिलाइज कराने में सुविधा होगी और प्रत्येक पंचायत में न्यूनतम 500 टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकेगा।
जिलाधिकारी ने इसके साथ ही खगड़िया-बखरी बांध की भी निरीक्षण किया एवं लोगों की समस्याएं सुनी।ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि स्थानीय सड़क बन रही थी।परंतु कार्य बीच में ही बंद हो गया है। इस पर जिलाधिकारी ने खगड़िया के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया कि विधायक फंड,जिला परिषद या पंचायत समिति से योजना पारित कर बरसात से पूर्व इस सड़क के निर्माण कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।उन्होंने बांध पर भी किसी योजना से सड़क बनवाने का निर्देश जारी किया।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने खगड़िया जिलावासियों से अपील की है कि वह बिना किसी भय,आशंका के निर्भीक होकर कोविड टीके की खुराक लें और खगड़िया जिले को कोविड संक्रमण से मुक्त करने में सहयोग करें।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।