राजेश सिन्हा
हर आपदा-विपदा में आम लोगों की सेवा-सुश्रुषा कर नूर-ए-नजीर बन चुके मधेपुरा के पूर्व सांसद सह जन अधिकार पार्टी(लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में जनाक्रोश थमता नहीं दिखाई दे रहा है।पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद से कहीं अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया जा रहा है,तो कहीं नीतीश सरकार की जमकर बखिया उधेड़ी जा रही है।इसी कड़ी में आज रविवार अर्थात 30मई को खगड़िया जिला मुख्यालय में भी जमकर प्रदर्शन किया गया।मुंह में काली पट्टी एवं हाथ बांधकर गले में तख्ती लटकाए जाप कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आक्रोश प्रदर्शन किया।पूर्व नगर सभापति सह जाप (लोकतांत्रिक) के प्रदेश महासचिव मनोहर कुमार यादव एवं युवा शक्ति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं का गुस्सा सातवें स्थान पर दिख रहा था।इसके पूर्व जिला मुख्यालय के कृष्णापुरी बलुआही स्थित जाप (लोकतांत्रिक) के जिला कार्यालय से दर्जनों कार्यकर्ताओं का जत्था निकला एवं पप्पू यादव को अविलंब रिहा करो,एम्बुलेंस चोर पूर्व मंत्री राजीव प्रताप रुडी को गिरफ्तार करो, सरकार की नाकामियों को उजागर करने वाले जननेता पप्पू यादव पर मुकदमा करना बंद करो,कोरोना के नाम पर गरीबों को लूटना बंद करो, कोरोना वायरस से हो रही मौत के साक्ष्य को छिपाना बंद करो आदि के नारे बुलंद होने लगे।नारे लगाते हुए सभी कार्यकर्ताओं का जत्था NH-31से महात्मा गांधी मार्ग होते हुए खगड़िया शहर का भ्रमण किया।बलुआही स्थित गांधी पार्क चौक पर परिभ्रमण के पश्चात पहुंचे पूर्व नगर सभापति सह जाप लोकतांत्रिक प्रदेश महासचिव मनोहर कुमार यादव ने पत्रकारों से कहा कि जाप (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव किसी भी आपदा की घड़ी में बिहार के दु:खी लोगों की मदद करते आ रहे थे।उनकी सेवा भाव से तिलमिलाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घिनौना काम कर दिया।उन्होंने कहा कि शायद नीतीश कुमार का सिंहासन हिलने लगा और उन्होंने अपने राजनीतिक अस्तित्व को समाप्त होता देखकर कोरोना मरीजों की सेवा के आरोप में पप्पू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम कर दिया।श्री यादव ने कहा कि जनसेवक पप्पू यादव की गिरफ्तारी से संपूर्ण बिहारवासी आंदोलित हो चुके हैं।यदि समय रहते पप्पू यादव को बिना शर्त रिहा नहीं किया गया,तो बिहार में नई क्रांति होने से कोई नहीं रोक सकता है। ••• युवा शक्ति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि यह प्रदर्शन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हिटलरशाही के खिलाफ में है।इसके माध्यम से चेतावनी देते वह लोग कहना चाहते हैं कि सरकार की नाकामियों के विरुद्ध आवाज उठाने वालों को मुंह बंद रखने का तुगलकी फरमान जारी किया जाना सरकार को मंहगा पड़ेगा।उन्होंने कहा कि सरकार के कुकृत्य के खिलाफ आवाज बुलंद करने और सेवा करने वालों को जेल भेजा जाता है, तो पप्पू यादव के एक-एक सिपाही सरकार के किसी हिटलरशाही फरमान से पीछे हटने वाले नहीं है।श्री त्यागी के मुताबिक यदि मुंह बंद करोगे,तो पप्पू यादव के विचार को आत्मसात करने वाले सिपाही बंधे हुए हाथ में भी पप्पू यादव का झंडा फहराने का काम करेंगे।इतना ही नहीं,अंतिम सांस तक यह कहते रहेगा कि पप्पू यादव तेरे इशारे पर अपनी जान लुटा देंगे।जाप के खगड़िया जिला अध्यक्ष कृष्णानंद यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव जी की गिरफ्तारी के विरोध में पूरे बिहार में लगातार चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर जन अधिकार पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता नीतीश कुमार के काले करतूतों का पर्दाफाश कर रहे हैं। उन्होंने नीतीश कुमार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पप्पू यादव को रिहा नहीं किया गया और सारण सांसद राजीव प्रताप रुडी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो इस आंदोलन की चिंगारी हर बिहारवासियों के सीने से अंगारा बनकर निकलेगी।सरकार के लिए श्मशान और कब्र खोदने का काम करेगी।इस प्रदर्शन में जन अधिकार युवा परिषद के जिला अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू,युवा शक्ति नेता सह वार्ड पार्षद दीपक चंद्रवंशी,रणवीर कुमार,पूर्व जिप सदस्य अजीत सरकार, जन अधिकार छात्र परिषद जिला अध्यक्ष रौशन कुमार राणा,युवा शक्ति नेता जवाहर यादव,कविरंजन यादव,छात्र नेता टीपू सुल्तान,अश्वनी कुमार,गुलशन कुमार,धनंजय कुमार,हर्षवर्धन कुमार,जितेंद्र कुमार,प्रिंस कुमार,धीरेंद्र इत्यादि ने संकल्प लेते हुए कहा कि पप्पू यादव की रिहाई के लिए अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ते रहेंगे। •••
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।