राजेश सिन्हा
खगड़िया के पूर्व सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि जिले में वैसे जनप्रतिनिधियों की कमी नहीं है,जो क्षेत्र के विकास में कहीं दिखते तो नहीं है।लेकिन विकास के लिए समर्पित रहने वाले नेताओं के प्रयास को झुठलाने का प्रयास जरुर करते हैं।इतना ही नहीं,अपनी वाहवाही व श्रेय लूटने के लिए अखबार व सोशल मीडिया में छाने के लिए तरह-तरह का तिकड़म लगाते रहते हैं।श्री यादव ने यह भी कहा कि जनता बेवकूफ नहीं है।उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विकासहीन जनप्रतिनिधियों की कोई कमी नहीं है।यह भी कहा कि कोसी क्षेत्र की जनता जानती है कि सांसद दिनेश चन्द्र यादव के अथक प्रयास से कई योजनाओं को धरातल पर तो उतारा गया ही है,जिला परिषद की सड़क को पथ निर्माण विभाग में अधिगृहित कराकर स्टेट हाइवे का दर्जा दिलाया है।नगर पार्षद रणवीर कुमार,दीपक चंद्रवंशी,शिवराज यादव, जितेंद्र गुप्ता,कुंजबिहारी पासवान,समाजसेवी अजीत यादव,नंदकिशोर यादव, अजीत तिवारी,गौतम सिंह सहित कई अन्य लोगों की मौजूदगी में पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव को तमाम खगड़ियावासियों की ओर साधुवाद देते हुए कहा कि बिहार सरकार ने मानसी से हरदी चोघरा स्टेट हाइवे 95 के मानसी से सिमरी बख्तियारपुर तक के पथ के निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर कर निर्माण की प्रक्रिया शुरु कराने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति देकर कोसी क्षेत्र की जनता को आह्लादित करने का काम किया है।उन्होंने कहा कि दिनेश चन्द्र यादव जब खगड़िया के सांसद थे,तब ही उन्होंने उक्त सड़क निर्माण की मांग की थी।बिहार सरकार में मंत्री रहते हुए दिनेशचंद्र यादव द्वारा ही उठाई गई मांग के आधार पर इस योजना की स्वीकृति दी गई थी।
पूर्व नगर सभापति के मुताबिक दिनेश चन्द्र यादव की साकारात्मक पहल से श्रद्धालुओं के लिए मां कात्यायनी का दर्शन करना सुलभ हो जाएगा।पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण इस योजना के पूर्ण होने के बाद खगड़िया वासियों को 51 शक्तिपीठों में शामिल मां कात्यायनी के दर्शन के लिए हिचकोले नहीं खाना होगा।सहरसा सहित कोसी क्षेत्र के अन्य जिलों तक पहुंचना भी आसान हो जाएगा।श्री यादव के मुताबिक इस पथ का निर्माण होने से अधिकाधिक संख्या में पर्यटक आएंगे।सैकड़ों लोगों को रोजगार भी मिलना तय है।
•तकनीकी कारणों से रुकी पड़ी थी योजना• मानसी से धनचर 14 किलोमीटर पथ निर्माण के लिए 514 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति कुछ दिनों पूर्व हुई थी।लेकिन तकनीकी कारणों से यह योजना रुकी पड़ी थी।अब एक बार फिर इस योजना के लिए सरकार की ओर से 147 करोड़ 91 लाख 68 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।इस योजना के तहत बागमती नदी,डेड कोसी नदी और मुख्य कोसी नदी के अलावे सैदपुर के नजदीक पांच उच्च स्तरीय पुल का निर्माण भी होगा।बदला बांध और फैंसाहा रेलवे लाइन के ऊपर रेल रोड ओवर ब्रिज के साथ दर्जनों छोटी पुल-पुलिया का भी निर्माण होगा।निविदा कुछ ही दिनों में हो जायेगी।