गौरव सिन्हा कोरोना महामारी पर आखिर कब तक पूर्णत: काबू पाया जा सकेगा,यह तो देखने वाली बात होगी।लेकिन सरकार के द्वारा कोरोना पर काबू पाने के लिए जहां वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है,वहीं दूसरी ओर विश्व हिंदू परिषद द्वारा कोरोना पर विजय पाने के लिए पूजा-अर्चना के साथ-साथ हवन किया जाने लगा है।आज शुक्रवार अर्थात 04 जून को खगड़िया प्रखंड अन्तर्गत बछौता पंचायत स्थित श्री राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी में विश्व हिंदू परिषद द्वारा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए पूजा अर्चना एवं हवन किया गया।विहिप के जिलाध्यक्ष नितिन कुमार चुन्नु ने कहा कि भारत सहित पूरा विश्व कोरोना महामारी से ग्रसित हो चुका है।नतीजतन लाखों लोगो की जान भी जा चुकी है और अनगिनत लोग संक्रमित हैं।देश को आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पड़ रहा है।इस बीमारी से निपटने के लिए विश्व भर के नर्स,डॉक्टर एवं अन्य कर्मचारी दिन-रात लगे हुए हैं। श्री चुन्नु के मुताबिक देश भर की लगभग सभी संगठनों के कार्यकर्त्ता बन्धुओं द्वारा इस बीमारी से निपटने के लिए दिन-रात जतन किया जा रहा है।ऐसी परिस्थिति में पूजा-अर्चना के साथ-साथ हवन का असर पड़ना भी तय है। विहिप के जिलाध्यक्ष नितिन कुमार,समाजिक समरसता प्रमुख विलास चन्द्र,आरएस एस के जिला व्यवस्था प्रमुख भवेश कुमार,जिला समाजिक समरसता प्रमुख भरत चौधरी, राजीव तिवारी,प्रवीण,राजेश, बबलू एवं अन्य कार्यकर्ता बंधुओं द्वारा पूजा-अर्चना और हवन किया गया।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।