कोरोना से बचाव को ले पटना से पहुंची दो टीका एक्सप्रेस,नगर सभापति सीता कुमारी एवं पूर्व नगर सभापति मनोहर यादव ने प्रथम डोज लेकर आम लोगों को टीकाकरण के प्रति किया प्रेरित,नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने आम लोगों से टीकाकरण के प्रति गंभीर होने का किया आह्वान
कोरोना महामारी से बचाव के बावत तरह-तरह का अभियान चलाए जाने के बीच खगड़िया में वैक्सीनेशन का कार्य धीरे-धीरे चरम पर पहुंचता जा रहा है।आज शुक्रवार अर्थात 04 जून को नगर परिषद (शहरी) क्षेत्रान्तर्गत केएन क्लब खगड़िया में 45 वर्ष से उपर के लाभार्थियों का कोविड-19 टीकाकरण को ले दो टीका एक्सप्रेस पटना से खगड़िया पहुंची।नगर विकास एवं आवास विभाग,बिहार पटना द्वारा जारी निर्देश के आलोक में टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ खगड़िया की नगर सभापति श्रीमती सीता कुमारी एवं नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रारंभ में शहरी क्षेत्र की सभी स्वयं सहायता समूह की 45 वर्ष की उपर वाली सदस्यों सहित टीकाकरण स्थल से संबंधित (वार्ड-20)नागरिकों का टीकाकरण किया गया।साथ ही मध्य विद्यालय दानटोला (दक्षिणी) में भी वार्ड संख्या-एक के नागरिकों को टीके दिए गए।आमलोगों को टीकाकरण के प्रति सहभागिता लाने एवं लोगों को टीकाकरण कराने के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नगर सभापति श्रीमती सीता कुमार एवं पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव द्वारा टीके का प्रथम डोज लिया गया।इस अवसर पर नगर कार्यपालक राजीव कुमार गुप्ता द्वारा आम नागरिकों से टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई।उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में टीकाकरण के लिए स्थान एवं तिथि निर्धारित कर दी गई है।श्री गुप्ता के मुताबिक आज से प्रत्येक दिन अलग-अलग वार्ड में टीकाकरण के लिए निर्धारित स्थल पर शिविर लगाया जायेगा।इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल,वार्ड संख्या-20 के वार्ड पार्षद विजय कुमार यादव,वार्ड-24 के पार्षद रणवीर कुमार, खगड़िया के सिविल सर्जन,एसीएमओ,डीआईओ,एमओआईसी,डीपीएम, डीटीएल केयर इंडिया, यूनिसेफ,डब्ल्यूएचओ, स्वास्थ्य प्रबंधक, केयर इंडिया टीम के पदाधिकारी व कर्मियों सहित नगर परिषद के अमरनाथ झा,कनीय अभियंता रोशन कुमार,प्रधान सहायक जितेन्द्र कुमार,गगन सिन्हा,संजीव कुमार,विक्की कुमार,आशीष कुमार आदि उपस्थित थे।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।