बिहार में सियासी घमासान के बीच पप्पू समर्थकों का बवाल, मूसलाधार बारिश में भी सड़कों पर डटे जाप कार्यकर्ताओं ने कहा-जो बेरोजगारों की बात करेगा, वही बिहार पर राज करेगा
राजेश सिन्हा बिहार में सियासी घमासान के बीच जनप्रिय पप्पू यादव की रिहाई सहित अन्य मसलों को लेकर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर है।विभिन्न तरीकों से आंदोलन कर रहे जाप कार्यकर्ताओं ने रविवार अर्थात 13 जून 2021 को खगड़िया में न्याय मार्च निकाला।जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के जिला अध्यक्ष कृष्णानंद यादव के नेतृत्व में 5 सूत्री मांगों को लेकर निकाले गए न्याय मार्च के दौरान ‘जेल का फाटक टूटेगा पप्पू यादव छूटेगा,पढ़ाई नहीं तो फीस नहीं,महामारी कोरोना के कारण मौत के मामले में घोटाला करना बंद करो,मनरेगा को कृषि कार्य से जोड़ना होगा,बेरोजगारों की जो बात करेगा,वही बिहार पर राज करेगा’ इत्यादि नारे बुलंद किए जा रहे थे। स्थानीय कृष्णापुरी बलुआही स्थित जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के जिला कार्यालय से निकले दर्जनों कार्यकर्ता पार्टी का बैनर लिए मूसलाधार बारिश में भी डटे नजर आ रहे थे।शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए बलुआही गांधी पार्क चौक पर पहुंचे कार्यकर्ताओं द्वारा सभा आयोजित कर सरकार की बखिया उधेड़ी गई। पूर्व नगर सभापति सह जाप (लोकतांत्रिक) के प्रदेश महासचिव मनोहर कुमार यादव ने कहा कि जिस प्रकार बिना किसी ठोस कारण के गरीबों की आवाज सेवक पप्पू यादव जी को सरकार द्वारा जेल में बंद रखा जा रहा है, उससे संपूर्ण बिहारवासियों के बीच आक्रोश भड़क रहा है।उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में बिहार वासियों को सिर्फ पप्पू यादव जी से ही आशा रहती है।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बिहार सरकार पप्पू यादव जी को अविलंब रिहा करे।नहीं तो सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। युवा शक्ति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि बिहार के प्राइवेट स्कूल संचालकों ने 2020 में लॉकडाउन अवधि का भी फीस जबरदस्ती लेने का काम किया था।जिसका परिणाम हुआ कि बहुत बच्चे पढ़ाई ही छोड़ दिए।इतना ही नहीं,फीस के नाम पर बच्चों को मानसिक रुप से प्रताड़ित भी किया गया।नतीजतन बच्चे मानसिक रोग का शिकार हो गए।श्री त्यागी के मुताबिक सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूल संचालकों की इस मनमानी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसलिए इस बार जाप (लोकतांत्रिक)द्वारा पढ़ाई नहीं तो फीस नहीं के सवाल पर आवाज बुलंद किया जा रहा है।प्राइवेट स्कूल संचालकों की मनमानी के खिलाफ जाप द्वारा आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। जाप जिला अध्यक्ष कृष्णानंद यादव ने कहा कि खगड़िया जिला का स्वास्थ्य विभाग सिविल सर्जन के लिए दुधारु गाय बन चुकी है।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लुटेरों के आतंक में डूबा हुआ है।उन्होंने कहा कि इस तरह का नजारा पूर्व में कभी नहीं दिखा था।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की और कहा कि एक तरफ नीतीश कुमार जी ने चुनाव के समय 20 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कही थी।लेकिन वह ढ़ाक के तीन पात वाली बात साबित हुई। जन अधिकार छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष रौशन कुमार राणा ने कहा कि सरकार रोजगार हेतु मनरेगा को कृषि कार्य से जोड़ दे,तो मजदूर की बेरोजगारी खुद-ब-खुद समाप्त हो जाएगी। जाप लोकतांत्रिक के नेता सह वार्ड पार्षद रणवीर कुमार, मुन्ना पासवान,युवा शक्ति गोगरी के कार्यकारी अध्यक्ष जवाहर यादव,नंदकिशोर यादव,अजीत तिवारी,रघुनाथ यादव,राजा कुमार,जितेंद्र कुमार,कुमार धीरेंद्र,विक्रांत यादव आदि ने मौके पर संकल्प लिया कि जब तक पप्पू यादव को जेल से रिहा नहीं किया जाएगा, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।