राजेश सिन्हा
खगड़िया जिले के भूमि सुधार उप समाहर्ता जनक कुमार द्वारा खगड़िया बाजार में प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों को कानूनी पाठ पढ़ाते हुए 5 दुकानों को सील किया गया। 3 रेडीमेड वस्त्रों की दुकान,1ज्वेलरी की दुकान के साथ-साथ जूते-चप्पल की 1 दुकान को सील किया गया है।सील की गई इन दुकानों को बुधवार के दिन खोलने की अनुमति नहीं है।इन दुकानों को मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को ही खोलने की अनुमति दी गई है।इसी प्रकार गोगरी जमालपुर बाजार में गोगरी के अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष चंद्र मंडल द्वारा 8 दुकानों को सील किया गया।इनमें रेडीमेड एवं ज्वेलरी की दुकानें शामिल हैं।गोगरी के एसडीएम चंद्र किशोर सिंह तथा नगर परिषद गोगरी के कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार ने भी इस दौरान बाजारों का निरीक्षण किया और प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों को पाठ पढ़ाते हुए दुकानों को सील किया।इधर गोगरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार द्वारा महेशखूंट बाजार का निरीक्षण किया गया और यह जानने की कोशिश की गई,कि प्रतिबंधों का पूर्णत: हो रहा है या नहीं!परबत्ता प्रखंड में भी अंचल अधिकारी अंशु प्रसून द्वारा 1 रेडीमेड वस्त्रालय और 1 ज्वेलरी की दुकान को सील किया गया।सील की गई दुकानें अगले 3 कार्य दिवसों तक बंद रहेंगी और संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति लेकर ही दुकानों का सील खुलेगा।
दरअसल,बिहार सरकार द्वारा लॉकडाउन को खोलने की प्रक्रिया क्रमिक रुप से प्रारंभ कर दी गई है।फिर भी कोविड संबंधी जारी आंशिक प्रतिबंधों का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है,ताकि पुनः संक्रमण के मामलों में वृद्धि न दर्ज की जा सके।वर्तमान में दुकानों को तीन श्रेणियों में विभाजित कर उन्हें अलग-अलग दिन खोलने की अनुमति है।इसके प्रभावी कार्यान्वयन को ले खगड़िया ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों की बाजारों की आज बुधवार को औचक जांच की गई।मास्क चेकिंग के साथ-साथ वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया। प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों की दुकानों को सील किया गया।
कोविड प्रोटोकॉल एवं जारी प्रतिबंधों का उल्लंघन करते पाए गए वाहनों से आज दिनांक 16 जून को ₹69,500 जुर्माना वसूल किया गया। खगड़िया अनुमंडल में ₹39000 और गोगरी अनुमंडल में ₹30500 की वसूली वाहन मालिकों से की गई।अब तक कलु₹16,93,400 जुर्माना कोविड नियमों का उल्लंघन करते पाए गए वाहनों से वसूल किए जा चुके हैं।
इसी प्रकार मास्क जुर्माने के रुप में आज ₹25600 वसूली की गई।मास्क जुर्माना के रुप में खगड़िया अनुमंडल में ₹5650 और गोगरी अनुमंडल में ₹19950 की वसूली की गई।सर्वाधिक मास्क जुर्माना परबत्ता (₹8850) और गोगरी (₹8600) में वसूल किया गया।अब तक ₹7,78,000 की वसूली मास्क जुर्माने के रुप में की जा चुकी है।
बता दें कि जिले में जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों और लोगों द्वारा कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों के पालन का नतीजा है कि सक्रिय कंटेनमेंट जोनों की संख्या घटकर मात्र 20 रह गई है।इनमें 6-6 कंटेनमेंट जोन खगड़िया,अलौली प्रखंड में है, जबकि 4 कंटेनमेंट जोन परबत्ता प्रखंड में सक्रिय है।
लोगों को जागरुक करने और टीकाकरण हेतु प्रेरित करने के लिए प्रचार वाहन भी सभी ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में चलाए जा रहे हैं।आज भी नगर परिषद खगड़िया, अलौली, बेलदौर परबत्ता सहित अन्य प्रखंडों में प्रचार वाहनों से माईकिंग के जरिए लोगों को अफवाहों से बचने और कोरोना उन्मूलन हेतु टीकाकरण के लिए अपील की गई।