राजेश सिन्हा
खगड़िया के जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष द्वारा वैक्सीनेशन के प्रति आमजनों को तरह-तरह से जागरुक किए जाने का सार्थक परिणाम सामने आने लगा है।डीएम के नेतृत्व में कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा के बावत जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है,ताकि जिले में कोविड-19 टीकाकरण में अपेक्षित वृद्धि हो सके और खगड़ियावासियों को कोरोना संक्रमण से पूरी तरह बचाया जा सके।जिला प्रशासन की स्पष्ट सोच है कि 18 से 44 वर्ष तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोरोना से बचाव हेतु टीका लिया जाना जरुरी है।
इसी परिप्रेक्ष्य में कोविड-19 टीकाकरण को ले आज बुधवार अर्थात 16 जून को खगड़िया जिले में महा टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया था।जिसके उत्साहवर्धक परिणाम से प्रशासनिक महकमा गदगद है।पूरे जिले में 140 टीकाकरण सत्र स्थलों पर 18 से 44 वर्ष तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाया गया है।टीकाकरण अभियान के तहत कुल 13222 लोगों ने टीका लिया है,जो लक्ष्य का 78.5% है।
बताया जा रहा है कि जिले के सभी प्रखंडों में कुल 140 टीकाकरण सत्र स्थलों पर टीकाकरण का कार्यक्रम रखा गया था।अलौली प्रखंड में 22, बेलदौर में 17, चौथम में 14, गोगरी में 29, खगड़िया में 29, परबत्ता में 22 और मानसी में 7 सत्र स्थलों पर टीकाकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।प्रत्येक सत्र स्थल पर न्यूनतम 100 व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। कोई भी पंचायत ऐसा नहीं था,जहां टीकाकरण सत्र स्थल आयोजित नहीं था।यहां तक की सभी बाढ़ प्रवण पंचायतों में भी टीकाकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।कार्यक्रम की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग,जीविका एवं समन्वित बाल विकास परियोजना की प्रखंड स्तर की टीमें युद्ध स्तर पर सक्रिय थी।खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र में भी 2 टीका एक्सप्रेस के माध्यम से सत्र स्थल खोले गए थे।
इस महा अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा नियमित तौर पर टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा की जा रही थी।प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कर टीकाकरण के मार्ग में आने वाली कठिनाइयों का निराकरण किया जा रहा था।धर्मगुरुओं सहित जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग टीकाकरण कार्य में लिया जा रहा था और उन्होंने भी जनता से टीका लेने की अपील की थी।आंगनबाड़ी सेविकाएं/सहायिकाएं, जीविका दीदियां,आशा और एएनएम कार्यकर्ता गांव में हर घर का सर्वेक्षण कर लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित एवं चिन्हित कर रही थीं।
प्रशासन द्वारा टीकाकरण के विरुद्ध प्रचलित भ्रांतियों, अफवाहों और दुष्प्रचारों का हर मंच पर जवाब दिया जा रहा था और लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा था।सिविल सर्जन के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी टीकाकरण को सफल बनाने के लिए कठोर परिश्रम कर रही थी।
इस महा अभियान के दौरान सभी टीकाकरण सत्र स्थानों पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई। युवाओं,वृद्धों और महिलाओं में टीकाकरण को लेकर उत्साह देखी गई।आज के महा टीकाकरण अभियान के संबंध में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी देवनंदन पासवान ने बताया कि अलौली प्रखंड में 1800 के लक्ष्य के विरुद्ध 1638 (91%),बेलदौर में 2630 के विरुद्ध 1672 (63.6%), चौथम में 1810 के विरुद्ध 1103 (60.9%), गोगरी में 3280 के विरुद्ध 2828 (86.2%),खगड़िया में 4180 के विरुद्ध 3840 (91.9%), परबत्ता में 2000 के विरुद्ध 1500 (75%)तथा मानसी में लक्ष्य 1140 के विरुद्ध 641(56.2%) उपलब्धि प्राप्त किया गया है।
इस प्रकार, कुल मिलाकर खगड़िया जिले में 16840 लक्ष्य के विरुद्ध 13222 टीके का डोज दिया गया और 75.51% उपलब्धि हासिल की गई।यह इस बात का प्रमाण है कि महा टीकाकरण अभियान को खगड़िया वासियों का व्यापक समर्थन प्राप्त हुआ है और लोग टीके के विषय में प्रचलित अफवाहों,भ्रांतियों और दुष्प्रचार का शिकार ना होकर इसके सकारात्मक फायदों से परिचित हैं और उत्साहपूर्वक आगे आकर टीका ले रहे हैं और दूसरों को भी प्रेरित कर रहे हैं।
इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष के नेतृत्व में जिला प्रशासन, सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग का योगदान तो है ही,इसमें समन्वित बाल विकास परियोजना केंद्रों की आंगनवाड़ी सेविका/सहायिकाओं,जीविका की दीदियों,आशा एवं एएनएम कार्यकर्ताओं का भी सहयोग, समर्पण और समर्थन मिला।उन्होंने टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए माइक्रो प्लान के हिसाब से पंचायतों के एक-एक वार्डों का भ्रमण किया और लोगों को टीका लेने के लिए उत्साहित और प्रेरित किया।
आज के महा टीकाकरण अभियान की मॉनिटरिंग जिलाधिकारी कर रहे थे।उन्होंने स्वयं संसारपुर मध्य विद्यालय में चल रहे टीकाकरण कार्यों का निरीक्षण किया और टीका कर्मियों का उत्साहवर्धन करने के साथ उपस्थित लोगों से फीडबैक भी लिया।उनके अलावा सिविल सर्जन भी इसकी मॉनिटरिंग अपने स्तर से कर रहे थे।जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी देवनंदन पासवान,एसीएमओ डॉ आर एन चौधरी,डीपीएम हेल्थ पवन कुमार,केयर इंडिया के प्रतिनिधि अभिनंदन आनंद, यूनिसेफ के प्रतिनिधि श्री ऐजाज, डॉ रविंद्र इत्यादि ने भी आज के कार्यक्रम की सफलता में अपना योगदान दिया है।
बता दें कि जिले में अब तक 177006 व्यक्तियों को कोविड का प्रथम या द्वितीय डोज दिया जा चुका है।
जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने इस महाअभियान को अपना सहयोग और समर्थन देने इसमें उत्साह के साथ भाग लेने के लिए जिलावासियों को धन्यवाद दिया और अपील की है कि आगे भी कोविड-19 टीका लेने हेतु इसी प्रकार उत्साह दिखाएं, ताकि जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्त कराया जा सके।