लोकसभा और विधानसभा चुनाव के समय इलाके के सर्वागींण विकास का सब्जबाग दिखाकर एमपी-एमएलए तो बन गए,लेकिन जनता की पुकार अब नक्कारखाने में तूती की आवाज साबित हो रही है।अन्य समस्याएं तो सूरसा के समान मुंह फैलाए खड़ी है ही,सड़कों की जर्जरता ने लोगों को घर से निकलना तक मुश्किल कर दिया है।उक्त बातें खगड़िया सदर प्रखंड अंतर्गत शेखपुरा गांव निवासी अमित कुमार उर्फ गुड्डू सिन्हा,धर्मेन्द्र वर्मा,दशरथ पटेल,जय कुमार,मनीष कुमार,शिव कुमार पटेल,बैजू महतो सहित भदास और कुतुबपुर के अन्य निवासियों ने एसडीएफ लाइव इंडिया से कही।दरअसल,कुतुबपुर से भदास होते हुए विशनपुर जाने वाली सड़क की जर्जरता देखकर आम लोगों का कलेजा भी पसीज जाता है, लेकिन पत्थर दिल वाले जनप्रतिनिधियों का रुह तक नहीं कांप रहा है।जबकि शेखपुरा,भदास,शेखपुरा, विशनपुर सहित आस-पास गांव के निवासियों द्वारा कुतुबपुर-भदास-विशनपुर पथ की जर्जरता को रेखांकित करते हुए पथ की मरम्मति को लेकर कई बार सांसद और विधायक से गुहार लगाई जा चुकी है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पथ की जर्जरता के कारण अक्सर छोटी-मोटी घटनाएं तो घटित हो ही रही है,लेकिन सुलगता सवाल यह है कि पथ की जर्जरता के कारण अगर कोई बड़ी दुर्घटना घटित हुई,तो फिर जिम्मेवारी लेगा आखिर कौन!सवाल तो अनगिनत उठ रहे हैं,लेकिन खौलता सवाल यह भी है कि बार-बार गुहार लगाए जाने के बाद भी एमपी-एमएलए क्या बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं!अमित कुमार उर्फ गुड्डू सिन्हा तंज कसते हुए कहते हैं कि इस पथ की अगर मरम्मति संभव नहीं है,तो सड़कों में बन आए बड़े-बड़े गड्ढ़ों में मछली पालन की योजना को ही मूर्तरुप दे दिया जाय।श्री सिन्हा का यह भी कहना है कि इस पथ की यह हालत है कि रात्रि में अगर कोई बीमार पड़ जाय,तो भगवान ही मालिक है।उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में विभागीय पदाधिकारियों को भी कई बार अवगत कराया जा चुका है।बावजूद इसके किन्हीं के भी कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है।बैजू महतो ने कहा कि इस पथ की अगर अविलंब मरम्मति नहीं हुई,तो आने वाले चुनाव में वर्तमान जनप्रतिनिधियों को खामियाजा जरुर भुगतना होगा।इधर बार-बार प्रयास के बाद भी सदर विधायक छत्रपति यादव का पक्ष तो सामने नहीं आ सका,लेकिन सांसद प्रतिनिधि आदित्य कुमार शौर्य उर्फ बाबूलाल शौर्य ने सांसद चौधरी महबूब अली कैसर के हवाले से कहा है कि उक्त पथ आरईओ के अधीन है।संबंधित विभाग के मंत्री को पत्र लिखा गया है फिलवक्त कोरोना को लेकर कई कार्य प्रभावित हो रहा है।लेकिन जल्द ही इस पथ की मरम्मति का कार्य शुरु कर दिया जाएगा।सांसद प्रतिनिधि ने कुछ अन्य सड़कों की जर्जरता पर भी फोकस करते हुए कहा कि पांच किमी के दायरे में आने वाली सड़कों का जीर्णोद्धार अविलंब तय है।दूसरी तरफ पंचायती राज मंत्री राकेश कुमार उर्फ सम्राट चौधरी के हवाले से भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया ने कहा है कि मंत्री सम्राट चौधरी के संज्ञान में यह मामला आते ही ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री से वार्ता की गई है।उन्होंने विभागीय कार्यपालक अभियंता को डीपीआर तैयार करने को ले निर्देशित किया है।जल्द ही इस पथ की मरम्मति का कार्य होना तय है।श्री खंडेलिया ने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि खगड़िया के लोग मंत्री सम्राट चौधरी की ओर आशा भरी नजरों से देखते रहते हैं और आम लोगों को समस्याओं से निजात दिलाने की हरसंभव कोशिश जरुर करते रहते हैं।बहरहाल,देखना दिलचस्प होगा कि इस पथ की जर्जरता अविलंब दूर होती है अथवा स्थानीय लोगों की गुहार नक्कारखाने में तूती की आवाज ही साबित होती रहती है!
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।