टीकाकरण महा अभियान का सफल होना तय,नगर पार्षदों ने भी कस ली कमर, नगर सभापति की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक,कहा-कोरोना से सुरक्षित रखने को ले समाज के सभी लोगों का साथ जरुरी
गौरव सिन्हा शुक्रवार अर्थात 02 जुलाई को चलने वाले टीकाकरण महा अभियान की सफलता के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों सहित खगड़िया नगर परिषद के तमाम पार्षदों द्वारा कमर कस लिया गया है।इस महा अभियान को सफल बनाने के बावत आज गुरुवार को नगर परिषद खगड़िया स्थित नारायण मंडल सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। नगर पार्षदों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए हुए नगर सभापति सीता कुमारी ने सभी पार्षदों से इस महा अभियान को सफल बनाने की अपील की और कहा कि जिस तरह से मेगा जांच शिविर को सफल बनाने के लिए सुबह से ही विभिन्न वार्डों में जागरुकता के लिए अलख जगाया गया।हमलोगों ने घर-घर जाकर लोगों को जांच के लिए प्रेरित कर जांच करवाया,उसी तरह टीकाकरण महा अभियान को सफल बनाना है।नगर सभापति के मुताबिक लक्ष्य से अधिक जांच करवा कर उन लोगों ने यह साबित किया कि समाज के तमाम लोगों की इच्छाशक्ति के आगे हर परेशानी छोटी हो जाती है।उसी तरह टीकारण महा अभियान को भी सफल बनाने के लिए घर-घर जाकर टीकाकरण के लिए जागरुक करते हुए टीकारण महा अभियान में अधिक से अधिक लोगों को टीका दिलवाकर कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से लोगों को सुरक्षित करने का काम करना है।
नगर सभापति के मुताबिक टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए नगर परिषद के सभी 26 वार्डों के लिए 26 टीकाकरण केंद बनाए गए हैं। टीकाकरण केंद्र पर लोगों की सुविधाओं के लिए नगर परिषद खगड़िया द्वारा समुचित व्यवस्था की गई है।कुर्सी, स्टैंड फेन व पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था तो की ही गई है,अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है।
नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा आमजनों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए टीकाकरण महा अभियान चलाया गया है, ताकि कोविड 19 जैसी गंभीर बीमारी से लोगों को बचाया जा सके।
नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल ने भी कहा कि हमलोग आमजनों को जागरुक कर अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवायेंगे।
बैठक में मुख्य रुप से सशक्त स्थायी समिति के सदस्य चंद्रशेखर कुमार,नगर पार्षद रणवीर कुमार,हेमा भारती, विजय यादव,जितेंद्र गुप्ता, अजय चौधरी,पूर्व पार्षद पप्पू यादव,रविशचंद्र उर्फ बंटा, मो० जावेद अली,मोहम्मद सहाबुद्दीन,समाजसेवी कुंजबिहारी पासवान,बबलू कुमार,मो नसीम उर्फ लंबू, अर्जुन यादव,नगर प्रबन्धक राजीव झा,कनीय अभियंता रौशन कुमार,कार्यलय कर्मी गगन सिन्हा,संजीव कुमार आदि उपस्थित थे।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।