छात्राओं के लिए छात्रावास सहित अम्बेडकर छात्रावास के लिए लंबी लड़ाई लडेंगे जाप छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार राणा,पुन:जिलाध्यक्ष मनोनित किए जाने से आह्लादित हैं छात्र-छात्राएं,बधाईयों का लगा तांता*
जन अधिकार छात्र परिषद के खगड़िया जिलाध्यक्ष की कमान एक बार फिर रौशन कुमार राणा को सौंपी गई है।जन अधिकार छात्र परिषद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व सचिव आजाद चांद ने पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव एवं खगड़िया के पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव के दिशा-निर्देश पर आज मंगलवार अर्थात 6जुलाई को रौशन कुमार को पुनः जन अधिकार छात्र परिषद खगड़िया का जिला अध्यक्ष मनोनित किया है।इधर जाप छात्र परिषद का पुन:जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव,युवा शक्ति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी,वार्ड पार्षद रणवीर कुमार,दीपक चंद्रवंशी, चंद्रशेखर कुमार आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों के सवाल पर हमेशा मजबूती के साथ खड़ा रहने वाले रौशन कुमार राणा को जिलाध्यक्ष मनोनीत किए जाने से छात्र-छात्राओं के बीच हर्ष व्याप्त है। श्री राणा हर विकट परिस्थितियों में छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई करते रहे हैं।निश्चित रूप से दोबारा जाप छात्र परिषद का नेतृत्व करने का जो अवसर उन्हें मिला है, उस पर खड़े उतरने का काम रौशन कुमार राणा करेंगे।उनके नेतृत्व में जाप छात्र परिषद और भी मजबूती के साथ छात्र-छात्राओं के हक-हकूक की बात करेगा।खगड़िया में छात्रों के सवाल पर छात्रों के अधिकार और छात्रों की समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद किया जाता रहेगा। इधर जाट छात्र परिषद की जिला अध्यक्ष की कमान पुनः दूसरी बार मिलने से रौशन कुमार राणा भी बेहद खुश दिखे और कहा कि निश्चित रुप से जाप प्रमुख सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव,पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव,युवा शक्ति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी,जाप छात्र परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम आनंद,जाप छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आजाद जान ने मुझ पर विश्वास जताया है।निश्चित रुप से मैं उनके विश्वासों पर खरा उतरुंगा।श्री राणा के मुताबिक पूर्व में भी उन्होंने छात्रों की आवाज को बुलंद करते हुए कोसी महाविद्यालय सहित जिले के विभिन्न हाई स्कूल और कॉलेजों की समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद करते रहे हैं।लगभग समस्याओं का निदान होता भी रहा और जिन समस्याओं का निदान अब तक नहीं हुआ है,निश्चित रूप से वह मजबूती के साथ उन समस्याओं के निदान के लिए जाप छात्र परिषद की ओर से चरणबद्ध आंदोलन चलाएंगे।पूर्व में भी छात्र परिषद के आंदोलन की वजह से कई तरह की सुविधाएं छात्र-छात्राओं को मिल चुकी है और मिलती रहेगी। ओबीसी छात्रावास सहित कोसी महाविद्यालय में पुस्तकालय की कमी, शुद्ध पेयजल की कमी सहित विभिन्न तरह की समस्याओं का समाधान कराया जा चुका है।लेकिन छात्राओं के लिए छात्रावास की लड़ाई और अंबेडकर छात्रावास की लड़ाई को मजबूती के साथ रखेंगे और निश्चित रुप से हम छात्राओं को और छात्रों को होने वाली उनकी समस्याओं का निदान करने में सफल रहेंगे।इस अवसर पर जाप लोकतांत्रिक के जिला अध्यक्ष कृष्णानंद यादव,युवा शक्ति जिला अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह,जाप युवा परिषद जिला अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू, जाप एससी-एसटी सेल के जिला अध्यक्ष किशोर दास, जाप अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नसीम उर्फ लंबू,कार्यालय प्रभारी सह जिला प्रवक्ता सर्वजीत पांडे, छात्र नेता निखिल कुमार,टिप्पु सुल्तान,राजा कुमार,गुलशन कुमार,दिलशाद,विजय रंजन कुशवाहा आदि ने भी रौशन कुमार राणा को बधाई दी है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।