कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने पहुंचे पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा-खगड़िया सदर अस्पताल में अगस्त तक ऑक्सीजन प्लांट चालू होना तय,दो दर्जन से अधिक स्वास्थ्य केन्द्र व उप स्वास्थ्य केन्द्र का होगा निर्माण
राजेश सिन्हा भारतीय जनता पार्टी खगड़िया की कार्यसमिति बैठक में भाग लेने खगड़िया पहुंचे बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने एक विशेष मुलाकात में बताया कि स्वास्थ्य आधारभूत संरचना को विकसित करने की दिशा में सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है।ऐतिहासिक फैसले के तहत खगड़िया में 2 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,4 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा 20 स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है।मौके पर उपस्थित भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया ने बताया कि सम्राट चौधरी की विशेष अभिरुचि और खगड़िया के प्रति लगाव के कारण ही खगड़िया जिला को दो दर्जन से भी अधिक स्वास्थ्य केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य के बावत स्वास्थ्य विभाग द्वारा निविदा आमंत्रित कर दी गई है।शीघ्र ही चयनित एजेंसी द्वारा निर्माण कार्य भी शुरु कर दिया जाएगा।पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि खगड़िया सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के अधिस्थापन का कार्य शुरु हो गया है और हर हाल में अगस्त माह में ऑक्सीजन प्लांट चालू होना तय है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।