शांति समिति की बैठक में थानेदार तथा सीओ ने कहा-कोई भी पर्व-त्योहार देता है शांति का पैगाम, हर्षोल्लास के साथ बकरीद मनाएं,शराबियों व असमाजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी
नैयर आलम बेलदौर (खगड़िया)। बकरीद को लेकर आदर्श थाना बेलदौर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।थानाध्यक्ष शिव कुमार की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए नव पदस्थापित सीओ सुबोध कुमार ने कहा कि पर्व-त्योहार चाहे जिस समुदाय का हो, शांति और भाईचारे पैगाम देता है।इसलिए समाज के सभी लोगों को हर्षोल्लास के वातावरण में पर्व-त्योहार मनाना चाहिए।उन्होंने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से ही शांति कायम रखने का प्रयास होता है।कोई ऐसा कार्य या बातचीत नहीं होनी चाहिए, जिससे किसी समुदाय की भावना को ठेस पहुंचे।उन्होंने उपस्थित लोगों से शांति बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की।थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि पर्व-त्योहार को शांति वातावरण में मनाना चाहिए।थानेदार ने यह भी कहा कि सरकार द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए सभी ग्रामीणों द्वारा मास्क लगाना अति आवश्यक है।उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी तरह का गाजा-बाजा नहीं बजेगा।पर्व के दौरान यदि कोई शराबी उत्पात मचा रहा है,तो उस दौरान थाना अध्यक्ष के मोबाइल पर सूचना दें,ताकि समाज विरोधी ताकतों पर नकेल कसा जा सके।बैठक में चोढ़ली के पूर्व मुखिया अब्दुल सलाम रहमान,सेवानिवृत्त दफेदार मोहम्मद जियाउद्दीन, वार्ड प्रतिनिधि मोहम्मद इजहार,मोहम्मद निहाल तालिमी मरकज के मोहम्मद अब्दुल्ला,जिला परिषद प्रतिनिधि राजो सहनी,पचोत के मुखिया प्रतिनिधि अशोक मंडल,पवन कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।