सशक्त स्थाई समिति की बैठक में डिलक्स शौचालय निर्माण की मिली स्वीकृति, जननायक कर्पूरी ठाकुर कल्याण छात्रावास के भवन निर्माण के बावत प्रस्तावित भूमि के हस्तांतरण पर हुआ विचार,अनुकम्पा के आधार पर अमरेश ठाकुर को नगर सभापति सीता कुमारी ने दिया नियोजन पत्र
गौरव सिन्हा खगड़िया नगर परिषद के सभापति प्रकोष्ठ में सशक्त स्थायी समिति की बैठक आज सोमवार अर्थात 09अगस्त को आयोजित की गई। नगर सभापति सह पीठासीन पदाधिकारी सशक्त स्थायी समिति श्रीमति सीता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सर्व प्रथम बीते दिनों सम्पन्न बैठक की संपुष्टि पर विचार विमर्श किया गया।नगर परिषद क्षेत्र में जननायक कर्पूरी ठाकुर कल्याण छात्रावास के भवन निर्माण के बावत प्रस्तावित भूमि को हस्तांतरण करने पर गंभीर मंत्रणा की गई।
अन्यान्य में निर्णय लिया गया कि गंडक नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण जेएनकेटी स्टेडियम स्थित नगर सुरक्षा बांध में लगे स्लुइस गेट एवं दान नगर स्थित स्लुइस गेट बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा बंद कर दिया गया है।जबकि शहर के नालों से निकलने वाला पानी इसी दोनों स्लुइस गेट से निकलता है।स्लुइस गेट बंद होने से दान नगर स्लुइस गेट के पास बड़े पम्प द्वारा पानी फेंका जा रहा है।इतना ही नहीं,जेएनकेटी स्टेडियम के पास चार पम्प सेट लगाकर पानी फेंका जा रहा है।शहर से पानी फेंकें जाने को ले व्यय होने वाली राशि की स्वकृति दी गई।
इस बैठक में बलुआही बस स्टैंड एवं सदर अस्पताल के पास डीलक्स शौचालय निर्माण की स्वीकृति भी दी गई है।
अनुकम्पा के आधार पर अशेश्वर ठाकुर के पुत्र अमरेश ठाकुर को नगर शिक्षक नियोजन की अध्यक्ष सह नगर सभापति सीता कुमारी द्वारा नियोजन पत्र देकर बापू मध्य विद्यालय,बलुआही में योगदान देने का निर्देश दिया गया।
बैठक में नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल,नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता,सशक्त स्थायी समिति की सदस्य पूनम कुमारी, आफरीन बेगम,चंद्रशेखर कुमार,नगर पार्षद रणवीर कुमार एवं प्रधान सहायक जितेंद कुमार उपस्थित थे।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।