सदर विधायक छत्रपति यादव ने डीएम डॉक्टर आलोक रंजन घोष को आखिर क्यों बताया समाज का नूर-ए- नजीर!प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार को भी बताया समाज का सारथी,कहा-समाज के प्रति समर्पण का अलग ही है मजा,कोरोना से लड़ने के लिए एकजुटता जरुरी
राजेश सिन्हा कोरोना काल और बाढ़ की विपदा के बीच खगड़िया सदर विधायक छत्रपति यादव आज शनिवार अर्थात 14 अगस्त को अचानक खगड़िया अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार से गंभीर मुलाकात की।विधायक श्री यादव ने इस दौरान कई समाजसेवियों के साथ-साथ नेताओं से भी मुलाकात की,लेकिन विधायक छत्रपति यादव और प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार के बीच के मुलाकात को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं।विधायक और शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष के बीच के मुलाकात के वास्तविक तौर पर क्या मायने हैं,यह तो आने वाले समय में ही स्पष्ट हो सकेगा!लेकिन सदर विधायक छत्रपति यादव ने आज एसडीएफ लाइव इंडिया से बातचीत करते हुए जो कुछ कहा,वह निश्चित तौर पर खगड़िया के लिए शुभ संकेत है।विधायक श्री यादव ने प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सहित अन्य की मौजूदगी में कहा कि कोरोना काल अभी समाप्त नहीं हुआ है।पहली के बाद दूसरी लहर ने कई परिवारों को हिलाकर रख दिया है।जिन-जिन लोगों से परिवार और समाज को बहुत आकांक्षाएं थी,वह भी असमय मौत के गाल में समा गए।विधायक ने डीएम आलोक रंजन घोष की जमकर प्रशंसा की।कहा कि खगड़िया के डीएम आज की तिथि में जनता के नूर-ए-नजीर हैं।उन्होंने कोरोना लहर के पहले और दूसरे अध्याय को जिस जीवटता के साथ समाप्त किया,उसकी जितनी भी तारीफ की जाय,कम ही होगी।हालांकि विधायक छत्रपति यादव ने यह भी कहा कि कोरोना का भय अभी समाप्त नहीं हुआ है।वैक्सीन और वैक्सीनेशन के प्रति तमाम लोगों को गंभीर होना होगा।मास्क लगाने और सामाजिक दूरी का पालन करने के मामले में किसी को भी कंजूसी नहीं करनी चाहिए।विधायक ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का भी सामना करना है।इसलिए तमाम लोगों के लिए टीका लेना और टीकाकरण के प्रति सबको गंभीर करना समाज के प्रति बड़ी कृतज्ञता होगी। विधायक ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने डीएम डॉक्टर आलोक रंजन घोष को नायक मानकर जिस तरह का अभियान चला रखा है और जिस तरह समाज के तमाम लोग वैक्सीन और वैक्सीनेशन के प्रति गंभीर होते गए,वह सदैव याद रखा जाएगा।विधायक ने वर्तमान समय में बाढ़ की त्रासदी को भी रेखांकित किया।कहा कि प्राकृतिक आपदा पर किसी का नियंत्रण न ही रहा है और न ही रहेगा।लेकिन खगड़िया के डीएम डॉक्टर आलोक रंजन घोष और उनकी टीम द्वारा बाढ़ पीड़ितों के सहायातार्थ चलाए जा रहे अभियान की तारीफ होनी चाहिए।विधायक के मुताबिक, खगड़िया विस के किसी भी बाढ़ पीड़ित को परेशानी होने नहीं दी जाएगी।जिन भी लोगों को उनसे उम्मीदें है,अपेक्षाएं हैं,वह निश्चित तौर पर उनसे मिलें अथवा मोबाइल पर बात करें,आकांक्षाएं जरुर पूरी होगी।इधर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने भी कोरोना काल से लेकर बाढ़ की विपदा के बीच जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष की कार्यशैली को जमकर सराहा।श्री कुमार ने कहा कि डीएम के नेतृत्व में उन लोगों द्वारा जो अभियान चलाया गया था,उसका सार्थक परिणाम सबके सामने है।डीएम से खगड़िया जिले के तमाम लोगों को बहुत आकांक्षाएं हैं और लोगों के विश्वास की कसौटी पर डीएम सदैव खड़े उतर रहे हैं।श्री कुमार के मुताबिक इस कोरोना काल में बाढ़ ने भी दस्तक दी है।लेकिन डीएम और उनकी टीम पूरी मुस्तैदी के साथ पीड़ितों की सहायता में लगी है।आने वाले समय में डीएम डॉक्टर आलोक रंजन घोष की कार्यशैली को लोग सराहते रहेंगे।शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने सदर विधायक छत्रपति यादव की भी जमकर सराहना की।उन्होंने कहा कि व्यस्त कार्यक्रम के बीच भी विधायक का आम आवाम से मिलना और सहयोग के लिए सदैव हाथ बढ़ाते रहना,की सभी तारीफ करते हैं।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।