उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद तथा पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी का नगर सभापति सीता कुमारी ने किया भव्य स्वागत,उप मुख्यमंत्री के समक्ष खोली समस्याओं की पोटली, सौंपा ज्ञापन
राजेश सिन्हा आज गुरुवार अर्थात 19 अगस्त को खगड़िया पहुंचे सूबे के उप मुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री तार किशोर प्रसाद का खगड़िया की नगर सभापति सीता कुमारी ने भव्य स्वागत किया।जिला अतिथि विश्रामालय में नगर सभापति ने उप मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत तो किया ही,शहर की गंभीर जन समस्याओं का निदान अतिशीघ्र कराए जाने का अनुरोध भी उप मुख्यमंत्री से किया।इस मौके पर पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी को भी नगर सभापति सीता कुमारी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
नगर सभापति सीता कुमारी ने कहा कि बीते तीन वर्षों से शहर के अधिकांश गली व मोहल्ले के साथ-साथ सड़कों पर स्ट्रीट लाइट नहीं रहने के कारण घोर अंधेरा छाया रहता है।श्री मति कुमारी के मुताबिक दुर्गा पूजा,छठ पर्व आदि मौके पर लोगों को परेशानियों का सामना तो करना ही पड़ता है,ठंड के समय आपराधिक घटनाएं होने की आशंका भी बनी रहती है।नगर सभापति ने कहा कि शहर में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए उन लोगों द्वारा जिला पदाधिकारी,ईईइसएल कंपनी तथा नगर विकास एवं आवास विभाग को कई बार लिखा गया।लगातार अनुरोध पत्र देते हुए स्ट्रीट लाइट की समस्या से अवगत कराया जाता रहा है।परन्तु आज तक स्ट्रीट लाइट नहीं लग पाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
नगर सभापति ने उप मुख्य मंत्री से यह भी कहा कि राजेंद्र चौक से स्टेशन चौक होते हुए बखरी बस स्टैंड तक की मुख्य सड़क बीते दो वर्षों से नारकीय स्थिति में है।जिसके निर्माण को लेकर हमलोग लागातार जिला पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग को अवगत कराती आ रही हूं।
खगड़िया बायपास सड़क भी बीते तीन-चार वर्षों से जर्जर होकर गड्ढे में तब्दील हो चुकी है।जिसके निर्माण के लिए भी वह लोग जिला पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग को लगातार अवगत कराती आ रही हैं।
शहर के उत्तरी भाग (रेलवे लाइन के उत्तर ) वार्ड नं-13, 14,15,16,25 के साथ-साथ नव विस्तारित राकों एवं संहौली आदि में लगातार जल जमाव की समस्या बनी रहती है।जिससे निजात दिलाने के लिए राज्य योजना मद से बड़े नाले का निर्माण कराना अति आवश्यक है।
नगर सभापति ने उप मुख्य मंत्री को बताया कि शहर के दो जगहों (दान नगर एवं जे एन के टी स्टेडियम)स्लुईस गेट के पास संम्प हाउस एवं वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का टेंडर बीते दो वर्ष पूर्व हुआ है,परंतु कार्य आरम्भ नहीं हो पाया है।जिसके कारण बाढ़ के समय स्लुईस गेट बंद हो जाने के बाद जल – जमाव की समस्या बनी रहती है।
नगर सभापति सीता कुमारी ने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण एवं सड़क नाला ,पार्किंग की सुविधा आदि के लिए अतिरिक्त राशि नगर परिषद खगड़िया को उपलब्ध करायी जाय।
नगर सभापति सीता कुमारी ने एक लिखित ज्ञापन भी उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद को सौंपा।
नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल,नगर पार्षद रणवीर कुमार,चंद्रशेखर कुमार,बबीता देवी,रुपा कुमारी आदि की भी मौजूदगी रही।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।