बेलदौर के नव पदस्थ थानेदार संतोष कुमार ने अपराधियों की हिलाकर रख दी है चूलें, चोरी की बाइक व मोबाइल के साथ पांच को दबोचा,एसपी अमितेश कुमार के दिशा निर्देश पर अभियान जारी, हड़कंप
मोहम्मद नैयर आलम बेलदौर(खगड़िया)। बीते कुछ दिनों से अपराध प्रभावित क्षेत्रों में शुमार हो चुके बेलदौर थाना क्षेत्र में नव पदस्थ तेज तर्रार थानेदार ने न केवल अपराधियों की कुंडली खंगालनी शुरु कर दी है,बल्कि गुनहगारों को जेल की सलाखों के पीछे भेजना भी शुरु कर दिया है।पुलिस कप्तान अमितेश कुमार के दिशा-निर्देश पर बेलदौर के नव पदस्थापित थानाध्यक्ष संतोष कुमार द्वारा लगातार अपराधियों की धड़-पकड़ की जा रही है।इसी कड़ी में बेलदौर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बीतीे रात पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।मिल रही जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल एवं मोबाइल चोरी के अभियुक्त चौथम थाना क्षेत्र के तेगाछी गांव निवासी नरेश सिंह के पुत्र अमित कुमार,अनिल सिंह के पुत्र हिमांशु कुमार,भगवान सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार,दोका गांव के चंद्रदेव सिंह के पुत्र ओमपाल कुमार एवं करुआ मोड़ निवासी मोहम्मद जब्बार मियां के पुत्र शोएब आलम उर्फ अक्का को गिरफ्तार कर बेलदौर थाना लाया गया और कड़ी पूछताछ के बाद जेल की राह दिखा दी गई।पुलिस गिरफ्त में आए युवकों द्वारा बेलदौर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम दिया जाता था।चार मोटरसाइकिल की चोरी का मामला सुर्खियों में था। दो बाइक की छिनतई के मामले में अपराधियों की पहचान कर ली गई है।इधर थाना नव पदस्थ थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि करुआमोड़ गांव से एक अभियुक्त, दोका गांव से एक एवं तेगाछी गांव से तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि चार गाड़ियों में से दो बाइक चोरी की है।मोटरसाइकिल लूट मामले की गहन पड़ताल की जा रही है।एक मोबाइल व चोर की पहचान हो चुकी है।मोबाइल का सीडीआर निकालने के बाद अन्य अपराधियों के विरुद्ध भी नकेल कसी जाएगी।बहरहाल,यह कहने में कहीं संकोच नहीं है कि बेलदौर के नव पदस्थ थानाध्यक्ष संतोष कुमार की कार्यशैली स्थानीय लोगों को खूब भा रही है और लोगों का कहना है कि थाना इलाके में अब अपराध पर अंकुश लग कर रहेगा।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।