एन एच 31 पर लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को महेशखूंट पुलिस ने हथियार व कारतूस के साथ दबोचा, एक हुआ फरार,काजीचक में चल रहे अवैध हथियार के कारोबार का भी हो गया भंडाफोड़, हथियारों के साथ कारोबारी धराया, एसपी के दिशा-निर्देश पर अभियान जारी
खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना अंतर्गत काजीचक में चल रहे अवैध हथियार के धंधे का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने न केवल पांच अपराधियों को धर दबोचा है,बल्कि उसके पास से हथियार और कारतूस की भी बरामदगी की है।हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि लूट की योजना बनाते अपराधियों की गिरफ्तारी के पश्चात हथियार के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। दरअसल,आज मंगलवार को खगड़िया के पुलिस कप्तान अमितेश कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि सोमवार की रात महेशखूंट थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर को गुप्त सूचना मिली कि उजले रंग की बोलेरो एनएच 31 के हरंगी टोला के समीप खड़ी है।बोलेरो में सवार अपराधियों द्वारा शायद लूट की योजना बनाई जा रही है।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने आनन-फानन में टीम बनाई और चिन्हित स्थल की ओर कूच कर गए।पुलिस की टीम को देखते ही बोलेरो सवार अपराधी पुलिस टीम को गच्चा देने की जुगत में लग गए।कुछ देर तक अपराधियों की गाड़ी का पीछा किए जाने के पश्चात जब तक बोलेरो को कब्जे में लिया जाता,तब तक अंधेरे का फायदा उठाकर एक अपराधी भाग खड़ा हुआ।पुलिस द्वारा गाड़ी को रोककर जब तलाशी ली गई तो एक देशी पिस्तौल,गोली,35 सौ नकदी के अलावे मोबाइल भी जब्त किया गया।हथियार, कारतूस और नकदी के साथ तीन अपराधियों को भी दबोच लिया गया।सपहा निवासी 21 वर्षीय शिवधारी कुमार,राहुल कुमार, शिव कुमार तथा बेला निवासी रोहित कुमार को गिरफ्त में लेते हुए जब गंभीर पूछताछ की गई तो अपराधियों ने बताया कि महेशखूंट के काजीचक निवासी संजय एवं सुभाष चौरसिया से हथियार की खरीददारी उन लोगों ने की है।पुलिस गिरफ्त में आए अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने काजीचक में छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में संजय चौरसिया के घर से दो पिस्टल,सुभाष के घर से तीन देशी पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूसों की बरामदगी हुई।उसके बाद संजय चौरसिया को पुलिस ने किसी तरह दबोच लिया,जबकि सुभाष चौरसिया फरार होने में सफल रहा।महेशखूंट थानाध्यक्ष के अलावा एसआई शिव गोविंद पंडित,विजय सहनी एवं थाना के शस्त्र बल व टाइगर मोबाइल के सहयोग से पूरे मामले का उद्भेदन किए जाने के पश्चात दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करते हुए पांचों अपराधियों को गोपालघर की राह दिखा दी गई है।इधर मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान अमितेश कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को क्राइम कंट्रोल का पाठ करीने से पढ़ा दिया है।नतीजतन सभी थानाध्यक्षों के द्वारा एसपी के दिशा-निर्देश पर अपराधियों, शराबियों और शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।