पूर्ण शराबबंदी के बाद भी आखिर कब तक बिहार में होता रहेगा शराब का कारोबार और कारोबारी होते रहेंगे मालोमाल!ट्रक पर चावल की बोरी में शराब की बोतलें छिपाकर ले जा रहे कारोबारी पप्पू यादव को बेलदौर पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ दबोचा
पूर्ण शराबबंदी के बाद भी बिहार में कब तक होता रहेगा शराब का कारोबार और मालामाल होते रहेंगे कारोबारी,यह तो शासक-प्रशासक ही जानें।लेकिन पुलिस कप्तान अमितेश कुमार के दिशा-निर्देश पर विभिन्न थाना पुलिस के द्वारा शराब के साथ शराब कारोबारी को दबोचा जा रहा है।बावजूद इसके पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज होते ही शराब माफियाओं द्वारा चुनाव में शराब की ज्यादा बिक्री को लेकर पहले से ही शराब की बड़ी-बड़ी खेप उतारी जा रही है।हालांकि इससे पहले अलौली थाना पुलिस ने शराब की बहुत बड़ी खेप पकड़ी थी। ताजा मामले की बात करें,तो खगड़िया जिले के बेलदौर थाना अंतर्गत माली गांव स्थित कुंदन कुमार होटल के सामने खड़े ट्रक पर लदे चावल की बोरी में शराब छिपाकर ले जा रहे एक कारोबारी को अंग्रेजी शराब के साथ दबोच लिया गया।यह उपलब्धि पुलिस को रात्रि गश्ती के दौरान मिली है।मिल रही जानकारी के अनुसार शक के आधार पर जब ट्रक की जांच-पड़ताल की गई,तो चावल की बोरी में छिपाकर ले जा जायी जा रही 750 एम.एल की 72 बोतलें, 375 एम.एल की264 बोतलें तथा 180 एमएल की 432 बोतलें मिलाकर कुल मिलाकर 768 बोतलें शराब बरामद की गई।इस दौरान पुलिस के द्वारा ट्रक (नंबर BR-01-GC-3956) को भी जब्त किया गया है।थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शराब कारोबारी की पहचान कंजरी निवासी सिकंदर यादव के पुत्र पप्पु कुमार यादव के रुप में की गई है।उसकी होंडा कंपनी की छोटी कार (गाड़ी नंबर BR-09-AI-1393) को भी जब्त कर लिया गया है।उन्होंने बताया कि शराब कारोबारी को जेल की राह दिखा दी गई है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।