कमला नदी के किनारे अपराध की योजना बना रहे एक बदमाश को पुलिस ने दबोचा, एक लोडेड देसी कट्टा और खोखे की बरामदगी के बाद भेजा गया जेल,एसपी के दिशा-निर्देश पर पंचायत चुनाव को ले विशेष अभियान जारी
आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर खगड़िया जिला पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के दौरान अलौली थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।मिल रही जानकारी के अनुसार कमला नदी के किनारे बैठकर अपराध की योजना बना रहे एक बदमाश को एक लोडेड देसी कट्टा तथा खोखा के साथ गिरफ्तार किया गया है।पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश की पहचान पीपरपांती(कलवारा) निवासी बिन्दू सादा के पुत्र चन्द्रशेखर सादा के रुप में की गई है।उसकी कुंडली खंगालते हुए जेल की राह दिखा दी गई है।अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में पत्रकारों से मुखातिब हुए खगड़िया के पुलिस कप्तान अमितेश कुमार ने बताया कि बीते गुरुवार अर्थात 23 सितम्बर की रात्रि में आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब कारोबारियों के टोह में पुलिस पीपरपांती के लिए निकली।अलौली थाना के पुअनि राजेश्वर राम के नेतृत्व में पीपरपांती पिकेट में पदस्थापित बीएमपी के सशस्त्र जवानों की टोली जब दरभंगा-13के साथ पीपरपांती में छापेमारी करते हुए कमला नदी के किनारे पहुंची तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा।संदेह के आधार पर सशस्त्र बलों के जवानों ने जब भाग रहे व्यक्ति को शक के आधार पर दबोचकर उसकी तलाशी ली, तो कमर से एक खोखे के साथ-साथ एक लोडेड देसी कट्टे की बरामदगी हुई।हालांकि जब देसी कट्टे को खोला गया तो उससे भी एक मिस फायर गोली की बरामदगी हुई।बरामद मृत गोली 8एमएम की है।बकौल एसपी,आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस का अभियान लगातार जारी रहना तय है।किसी भी कीमत पर अपराधियों और शराब कारोबारियों के साथ-साथ शराबियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।