भूमि विवाद को ले चली गोलियां,दो की गई जान,सीओ रोज तैयार कर रहे हैं भूमि विवाद की पृष्ठभूमि और इंसानों की लगातार जा रही जान,विवाद को थामने के लिए आखिर कब चलेगा अभियान!!*
बेलदौर(खगड़िया)।बेलदौर थाना अंतर्गत रोहियामा गांव में पूर्व रंजिश को लेकर बीती रात दो लोगों को गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई।मौत के शिकार हुए दोनों लोगों की पहचान बेलदौर थाना अंतर्गत डुमरी पंचायत के वार्ड नंबर 17 रोहियामा गांव निवासी किशन देव चौधरी तथा वार्ड नंबर 18 निवासी सेवानिवृत्त होम गार्ड जवान हरि बोल यादव के रुप में की गई है।हालांकि मिल रही जानकारी मौत के शिकार हुए दोनों व्यक्ति अपराधी प्रवृत्ति के थे।दोनों के विरुद्ध बेलदौर थाना में तीन-तीन मामले दर्ज है। हत्या, लूट, डकैती आदि के मामले में उन्हें नामजद अभियुक्त बताया जा हैं।वैसे घटना के बाद से एसपी के दि घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की रात्रि को शनि देव चौधरी उर्फ शनिच्चर चौधरी के दरवाजे पर मृतक हरि बोल यादव, किशन देव चौधरी, ढोलन चौधरी एवं शनि देव चौधरी बैठकर आपस में चुनाव संबंधित बात कर रहे थे। इसी दौरान अचानक बिजली गुम हो गई और दो गोली चली जो एक एक गोली हरबोल यादव एवं किशन देव चौधरी के सीने में जाकर लगी। वही गोली लगते ही हरिबोल यादव शनि देव चौधरी के दरवाजे पर गिर गया। वही घायल अवस्था में ग्रामीणों ने आनन-फानन में बेलदौर पीएचसी लाए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए खगरिया रेफर कर दिया। वही खगरिया ले जाने के दौरान रास्ते में ही हरिबोल यादव का मौत हो गया। वही किशन देव चौधरी करीब पांच सौ फीट दूरी पर भागते हुए रमेश पासवान के आंगन में जाकर गिर गया और थोड़ी देर के बाद उसकी मौत हो गई। वही बेलदौर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए रोहियामा गांव के पप्पू पासवान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वही इस संबंध में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया गया है। वहीं दोनों अपराधी छवि के व्यक्ति थे। जिस पर हत्या लूट के कई संगीन मामले बेलदौर थाना में दर्ज है। एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।