आखिर कब तक शराब व स्मैक का होता रहेगा कारोबार और युवा वर्ग सहित अन्य तबके के लोग होते रहेंगे बर्बाद!नगर सभापति मनोहर यादव ने समाज को नशा मुक्त कराने को ले आयोजित की बैठक,तो नगर थानाध्यक्ष राम स्वार्थ पासवान ने कहा-नशा मुक्त समाज के लिए तमाम लोगों का सहयोग जरुरी
पूर्ण शराबबंदी के बाद भी बिहार में कब तक शराब का कारोबार होता रहेगा,यह तो शासन-प्रशासन ही जानें।लेकिन शराबबंदी के बाद भी ना केवल शराब का कारोबार चरम पर है,बल्कि जहरीली शराब से लोगों के मरने का सिलसिला भी जारी है।इतना ही नहीं,स्मैक,गांजा,कफ सीरप,यूरिया मिश्रित शराब, सुलेशन आदि की बिक्री भी परवान पर है।नतीजतन अन्य तबके के साथ-साथ युवा वर्ग के लोग भी नशेड़ी तो बन ही रहे हैं,मौत को भी आमंत्रित कर रहे हैं।इस तरह की स्थिति से चिंतित खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर- 23 और 24 के आमजनों की बैठक बलुआही ठाकुरबाड़ी में आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए खगड़िया के पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने मुख्य रुप से समाज में व्यपाक पैमाने पर नये- नये तरह के नशा सामग्री ( स्मैक , कफ सीरफ, सुलेशन, यूरिया मिश्रित जहरीले पदार्थ से बने शराब) को ले व्यापक चर्चा की।उन्होंने इस तरह के पदार्थों की बिक्री एवं सेवन से समाज के युवा पीढ़ी सहित आमजनों की चर्चा की और वार्ड नं-23 -24 को ऩशा मुक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।पूर्व नगर सभापति श्री यादव ने वार्ड नंबर 23-24 के मध्य सड़क एवं नाला को अतिक्रमण मुक्त कर नया सड़क एवं नाला निर्माण कराने को लेकर भी चर्चा की।पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि आज समाज के अधिंकाश नवयुवक नशे का आदी हो चुके हैं।हर चौक-चौराहे पर खुलेआम जहरीली शराब,स्मैक आदि बेची जा रही है। नतीजतन आज के बच्चे नशा के आदि होते जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि समाज को नशा से बचाने के लिए आज हमलोग बैठक कर रहे हैं।ताकि,नशा मुक्त समाज का निर्माण हो सके।इसके लिए समाज के सभी लोगो के सहयोग की आवश्यकता है।
बैठक में उपस्थित नगर थानाध्यक्ष रामस्वार्थ पासवान ने कहा कि नशे के पदार्थों की बिक्री एवं सेवन से समाज को मुक्त कराने के लिए समाज के तमाम के सहयोग की जरुरत है।बिना सहयोग के समाज को नशा मुक्त बनाना संभव नहीं है।थानेदार के मुताबिक समाज में शराब एवं अन्य तरीके के नशीली पदार्थों की बिक्री एवं सेवन पर रोक लगाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।इसके लिए पुलिस लगातार कारवाई कर रही है।उन्होंने कहा कि आमजनों का सहयोग मिलेगा, तो निश्चित रुप से समाज को नशा मुक्त किया जाना पूरी तरह संभव हो सकेगा।थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि समाज के आमजनों की यह पहल बहुत सुंदर है।
नगर पार्षद रणवीर कुमार ने कहा कि बलुआही के मुख्य सड़क वार्ड नं – 23 एवं 24 के मध्य सड़क निर्माण को लेकर विचार विमर्श किया गया।कहा कि इस सड़क को अधिकांश लोगों द्वारा नाला को अतिक्रमित कर लिया गया है।सड़क पर गिट्टी बालू आदि गिराकर जाम किये हुए रहने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है।स्थिति जटिल तब हो जाती है,जब किसी तरह की अनहोनी होने पर उस समय न तो एम्बुलेंस जा पाता है और ना ही अग्निशमन की गाड़ी जा पाती है।
नगर पार्षद श्री कुमार ने यह भी कहा कि,जो भी व्यक्ति मकान बनाने के लिए गिट्टी, बालू ,ईंट आदि सड़क पर गिराते हैं,वह लोग दो से तीन घण्टे के अंदर अपना समान हटा लें।अन्यथा, नगर प्रशासन जुर्माना करेगी।
वार्ड पार्षद ने कहा कि इस सड़क का निर्माण होना है।
इसलिए नाला से स्वयं अतिक्रमण हटा लें और नाला एवं सड़क निर्माण में सहयोग करें।नहीं तो,नगर प्रशासन विधि सम्मत कारवाई करेगी। जुर्माना भी किया जाएगा।
नगर पार्षद अजय चौधरी, संजीव प्रकाश उर्फ पप्पू सिंह, बलुआही ठाकुरबाड़ी के अध्यक्ष महेश्वर प्रसाद सिंह, सदानंद सिंह,मो० नसीम उर्फ लंबू,कुंजबिहारी पासवान, किशुन यादव,अशोक सिंह, अशोक यादव,अंगद यादव, गोपाल कुमार सिंह,वेदो यादव,नंदन यादव,लालो यादव सहित सैकड़ों लोग बैठक में उपस्थित थे।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।