राजेश सिन्हा
यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण संबंधी अधिनियम, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति, नारकोटिक ड्रग एवं साइकॉट्रॉपिक पदार्थ अधिनियम,मद्य निषेध आदि विषयों से संबंधित अभियोजन एवं उसके अनुसंधान पर व्यापक चर्चा के बाबत खगड़िया के पुलिस कप्तान के वैश्म में मासिक बैठक का आयोजन किया गया।आज शनिवार अर्थात 27 नवम्बर को आयोजित इस बैठक की अध़्यक्षता जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष एवं पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने संयुक्त रुप से की।
बताया गया कि,अभियोजन में आ रही समस्याओं के निराकरण के बाबत प्रत्येक माह बैठकआयोजित की जाती है।एसपी श्री कुमार ने बैठक में अभियोजन एवं इसके अनुसंधान में समन्वय स्थापित करने का निर्देश जिला लोक अभियोजन पदाधिकारी एवं लोक अभियोजकों को दिया।इस मासिक समीक्षात्मक बैठक में अभियोजन से जुड़े सभी विषयों पर चर्चा की गई और ऐसे मामले,जो माननीय न्यायालय के संज्ञान में लाने योग्य है,उस पर सहमति बनी।साथ ही,स्पीडी ट्रायल वाले कांडों पर भी विचार विमर्श किया गया और गवाहों की गवाही ससमय पूर्ण कराकर विचारण प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया।ताकि, माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्तों को सजा दिलाई जा सके।