05 वर्ष पूर्व 65 लाख रुपए की लागत से बना प्रेस क्लब भवन पत्रकारों को नहीं मिलना सवालों के घेरे में – पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के कार्यकाल में राज्य के लगभग सभी जिलों में पत्रकारों की सुख सुविधा के लिए बना था प्रेस क्लब भवन – चौक चौराहे एवं चाय दुकानों पर खड़े होकर पत्रकार बिताते हैं अपना दिन, लिखते हैं अपनी खबर
वर्षों पूर्व बना प्रेस क्लब अब तक प्रकारों के हवाले नहीं किया जाना अब प्रश्न खड़ा करने लगा है।पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के कार्यकाल के दौरान बिहार के लगभग सभी जिलों में बने प्रेस क्लब भवन के निर्माण के पांच साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अब तक संबंधित जिलों के पत्रकारों को सुपुर्द नहीं किया गया है, जो की चिंता का विषय है।उक्त बातें नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीत विद्यार्थी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि मुंगेर,खगड़िया व बेगूसराय सहित अन्य जिलों में भी लगभग 65 लाख रुपए की लागत से पत्रकारों की सुख सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रेस क्लब भवन का निर्माण कराया गया था।लेकिन निर्माण के दो साल बाद भी आज तक प्रेस क्लब भवन पत्रकारों को नहीं मिल पाया है,जो कि कई सवालों को जन्म दे रहा है।श्री विद्यार्थी ने कहा कि प्रेस क्लब भवन नहीं मिलने से मीडिया कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।आज मीडिया कर्मियों के लिए जिले में बैठने तक की भी कोई व्यवस्था नहीं है।जिस कारण मीडिया कर्मी परेशान हैं। समाचार संकलन के साथ-साथ समाचार लेखन में भी मीडिया कर्मियों को भवन नहीं रहने के कारण समस्या झेलनी पड़ रही है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा सूचना जनसंपर्क मंत्री को प्रेषित पत्र में नेशनल जनलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीत विद्यार्थी ने सवाल उठाया है कि सरकार को बताना चाहिए कि आखिर राज्य के कई जिलों में लगभग 65 लाख रुपए की लागत से पांच वर्ष पूर्व किस मकसद से प्रेस क्लब भवन का निर्माण कराया गया था? राष्ट्रीय प्रवक्ता ने सीएम सहित क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह,पंचायती राज मंत्री राकेश कुमार उर्फ सम्राट चौधरी एवं विधायक प्रणब कुमार से भी अनुरोध किया है कि इस मामले में मुखर होकर पत्रकारों की समस्या को ध्यान में रखते हुए प्रेस क्लब भवन को निबंधित पत्रकारों की संस्था को सुपुर्द कराने की दिशा में पहल करें।उन्होंने यह भी कहा कि इस दिशा में सत्ता पक्ष हो या विपक्ष,सभी दलों के नेताओं को भी आगे आने की जरुरत है। जिससे कि प्रेस क्लब भवन का मकसद पूरा हो सके।राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीत विद्यार्थी ने मुख्यमंत्री एवं सूचना जनसंपर्क मंत्री से अविलंब प्रदेश भर में बने प्रेस क्लब भवन को पत्रकारों के हवाले करने की मांग की है।जिससे कि पत्रकारों की समस्या का निदान हो सके।बताते चलें कि निर्माण के 05 साल बाद भी पत्रकारों को प्रेस क्लब भवन मुंगेर,प्रेस क्लब भवन,खगड़िया सहित अन्य जिलों में प्रशासन के द्वारा मुहैया नहीं कराए जाने से मीडिया कर्मियों में शासन प्रशासन के विरुद्ध नाराजगी देखी जा रही है। मीडियाकर्मी लालमहन महाराज,मनीष कुमार,विकास सिंह,प्रशांत सिंह,सुजीत मिश्रा,सुनील जख्मी,सौरभ कुमार,गौरव मिश्रा,संतोष कुमार,रवि कुमार सिंह,गौरव सिन्हा, प्रवीण कुमार प्रियांशु,चंदन बादशाह,सुमलेश कुमार,नैयर आलम सहित अन्य पत्रकारों ने भी एक स्वर में कहा कि प्रेस क्लब भवन पत्रकारों को सुपुर्द होना चाहिए।अन्यथा, प्रेस क्लब भवन का सपना साकार नहीं हो सकेगा।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।