राजेश सिन्हा की रिपोर्ट
बढ़ते अपराध के बीच भी पुलिस का रवैया पूरी तरह ढ़ीला-ढ़ाला हो।पीड़ित परिवार ग्रामीणों के सहयोग से अगर शातिर अपराधी को गिरफ्त में लेकर थानेदार के हवाले कर दें।बावजूद इसके,गुपचुप तरीके से थानेदार चोर को छोड़ दें तो,फिर क्या कहना! उसमें में भी तब,जब मामला देश के स्वतंत्रता सेनानी परिवार से जुड़ा हो।शायद सभी का कंठ बंद हो जाय। खैर!गुनहगार के तौर पर थानेदार हों,या कोई और।लेकिन स्थिति अच्छी नहीं दिख रही है।मैं बीमार हो सकता हूं।मेरे जीते-जी मेरी कलम को बीमार कोई नहीं कर सका और ना ही कर सकेगा।दरअसल,मामला बिहार के खगड़िया जिला अंतर्गत चौथम थाने से जुड़ा है।चौथम थानाध्यक्ष मुरारी कुमार को मेरे प्रतिनिधि ने उनका पक्ष जानने की कोशिश की,लेकिन अपनी आदतों के अनुसार कॉल रिसिव करना तक उन्होंने मुनासिब नहीं समझा।कहिए ना करिए! विवादित थानेदार की कारिस्तानी से सभी अवगत हैं। *मामला है क्या?* बिहार के खगड़िया जिला अंतर्गत चौथम थाना के कैथी निवासी स्व. राम शरण पोद्दार के सुनसान घर में बीती रात 13 दिसम्बर 21 को भीषण चोरी हुई थी।अपराधी लगभग 15लाख का समान चुरा ले गए। पोती की शादी के बाद 14 दिसम्बर को भागलपुर से घर लौटे तो, नजारा कुछ और ही दिखा।हतप्रभ होकर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की।प्राथमिकी तो दर्ज कर ली गई, लेकिन पुलिस का रवैया मुंह चिढ़ाने जैसा रहा।अभी तक ना तो अपराधियों गिरफ़्तारी संभव हो सकी और ना तो चोरी गए कैश और समानों की बरामदगी कर सके।पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाकर साक्ष्य के आधार पर एक चोर को ना केवल चंगुल में जकड़ा, बल्कि पुलिस के हवाले भी कर किया। *अजब-गजब* लपुलिस ने लक्ष्मी नारायण के दम पर गोपनीय तरीके से उसे छोड़ दिया। जबकि,प्रमुख समाचार पत्रों, T. V. चैनलों ने भी घटना को प्रमुखता से प्रचारित व प्रसारित किया था।यहां तक कि,सुशील मोदी,गरीबों के महनुमा जाप सुप्रमों पप्पू यादव सहित प्रमुख नेताओं व अधिकारिओं ने भी घटना पर संज्ञान लिया।पीडित परिवार के मुताबिक,चौथम थानाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को बुला… बुला कर कहना और दवाब देना शुरू कर दिया कि,मेरी शिकायत करना बंद करो।अन्यथा,हम तुम्हारी मदद नहीं करेंगे।इस बीच पीड़ा से पीड़ित ने एसपी को 21. 12. 21. कआवेदन देकर न्याय देने की गुहार लगायी। *अब तो मर जाएंगे हमलोग, कर दिया एलान* इधर स्वतंत्रता सेनानी के पौत्र चंदन पोद्दार ने एलान कर दिया है कि, इंसाफ नहीं मिला तो पूरे परिवार आत्मदान कर लेंगे।बहरहाल,देखते जाए अब क्या होता है ।