जिला मुख्यालय के जप्रकाशनगर स्थित किड्जी प्रीस्कूल में शनिवार को उत्सवी माहौल दिख रहा था। केक का लुत्फ उठा रहे बच्चे चॉकलेटों की बारिश देखकर खासा उत्साहित थे।दरअसल,क्रिसमस का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा था।स्कूल की डायरेक्टर पुष्पा कुमारी द्वारा बच्चों को बताया जा रहा था कि चारों ओर खुशियों के माहौल के बीच शांति एवं सद्भावना का पाठ महत्वपूर्ण परिवर्तनों की ओर संकेत करता है।उन्होंने कहा कि, मनुष्यता के प्रचार के लिए इतना सुहावना समय अक्सर देखने को नहीं मिलता है।डायरेक्टर पुष्पा कुमारी ने यह भी कहा कि,इस तरह के माहौल का आप भरपूर उपयोग कर सकते हैं।स्कूल के टीचर ने जीसस क्राइस्ट के उपदेशों के बारे में बच्चों को बताया और मंत्रमुग्ध होकर बच्चे सुन रहे थे।कुल मिला कर कह सकते हैं कि, वातावरण अत्यंत खुशनुमा था और उत्तम विचारों का संचार बच्चों में प्रभावी ढंग से हो रहा था।विद्यालय का प्रांगण चमकीली पत्तियाें,गुब्बारों एवं क्रिसमस ट्री से सजाया गया था।सांता क्लॉज को देखते ही बच्चों में कुछ विशेष मनचाहा उपहार प्राप्त करने की ललक जाग रही थी।इन इच्छाओं के साथ ही बच्चों ने सामूहिक प्रार्थना में भाग लिया।बच्चे केक का आनंद उठा रहे थे और सांता उन पर चॉकलेटों की बौछार कर उनके आनंद में चार चांद लगाने रहे थे।मौके पर स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रद्युम्न कुमार,सेंटर हेड शालिनी वर्मा तथा लवली कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।