खगड़िया सदर अस्पताल में बेहतर और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराकर व्यवस्था में चार चांद लगाने की कोशिशें लगातार रंग ला रही है।भारत सरकार के ऊर्जा विभाग के अंतर्गत संचालित होने वाले रुरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन के आरईसी फाउंडेशन द्वारा खगड़िया सदर अस्पताल में 20 बेड के आईसीयू की स्थापना के बाबत अपने सामाजिक निगमित दायित्व कोष से 48.26 लाख की राशि प्रदान करने की सहमति जिला प्रशासन को देकर बेहतर कोशिश की गई है।खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली केशर के निजी सचिव ने पत्रकारों को बताया कि बीते काफी दिनों से सांसद महोदय सदर अस्पताल में सुविधाओं को बेहतर करने को ले प्रयासरत थे।बेहतर प्रयास के तहत अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना का कार्य संपन्न हो चुका है और अब अगली कड़ी के तौर पर 20 बेड के आईसीयू सेंटर की स्थापना के लिए आरईसी फाउंडेशन के द्वारा 48.26 लाख रुपए की राशि प्रदान करने की सहमति जिला प्रशासन,खगड़िया को प्राप्त हो चुकी है।
निजी सचिव कहते हैं कि,जिला पदाधिकारी खगड़िया ने सांसद चौधरी महबूब अली केशर के आग्रह पर त्वरित करवाई करते हुए आरईसी फाउंडेशन को डीपीआर भेजने का कार्य संपादित कराया और माननीय सांसद ने भारत सरकार के पावर मिनिस्टर आर के सिंह के सहयोग से इस कार्य को निष्पादित किया।सांसद के निजी सचिव ने बताया कि खगड़िया सांसद के इस जनकल्याणकारी पहल से खगड़िया को नए साल 2022 में एक सौगात मिलनी तय है।भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार,जेडीयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल,लोजपा जिलाध्यक्ष मो.मासूम,हम जिलाध्यक्ष संजय यादव, वीआईपी जिलाध्यक्ष मनोहर सहनी,जेडीयू अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मो. साहेबउद्दीन सहित सैकड़ों एनडीए कार्यकर्ताओ ने सांसद के इस प्रयास की ना केवल भूरी-भूरी प्रशंसा की है, बल्कि उन्हें साधुवाद भी दिया है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।