राजेश सिन्हा की रिपोर्ट
खगड़िया जिला मुख्यालय स्थित राजेन्द्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक की जर्जर सड़कें तथा बलुआही से सूर्य मंदिर होते हुए बखरी बस स्टैंड तक बायपास का निर्माण नहीं होने के कारण लोगों का गुस्सा धीरे-धीरे उबाल खाने लगा है।बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्रियों के आश्वासन बाद भी सड़क निर्माण कार्य शुरु नहीं होने से नाराज लोगों द्वारा आज सोमवार अर्थात 03 को जिला मुख्यालय स्थित केएन क्लब में अति आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।नगर सभापति श्रीमति सीताकुमारी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक के दौरान संचालक की भूमिका चंद्रशेखर कुमार द्वारा अदा की जा रही थी।
नगर सभापति सीता कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि, उन लोगों द्वारा उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी से मिलकर स्टेशन रोड तथा बायपास सड़क निर्माण संदर्भित मांग पत्र सौंपा गया था।दोनों उप मुख्यमंत्रियों को बताया गया था कि,स्टेशन रोड की स्थिति बहुत खराब है।इसलिए इस रोड का निर्माण अविलंब कराया जाय।प्रतिदिन दुर्घटनाएं होती रहती है।कभी ई-रिक्शा तो कभी ऑटो पलट जाता है और लोग घायल हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि,कभी-कभी तो बड़ी गाड़ियां भी बीच रास्ते में फंस जाती है।नतीजतन बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
श्रीमति सीता कुमारी ने कहा कि,उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद नगर विकास एवं आवास विभाग के भी मंत्री हैं।इसलिए खगड़िया आगमन पर उन्होंने कहा था कि मैं भी स्टेशन रोड से परिसदन आया हूं।सही में सड़क की स्थिति बहुत खराब है।आपलोगों की मांग जायज है।मैं अविलंब इस सड़क का निर्माण करवाऊंगा।लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण का कार्य शुरु नहीं हुआ है।जिसके कारण शहर के आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।नगर परिषद की सभापति ने यह भी कहा कि, उक्त सड़क का निर्माण नगर परिषद खगड़िया इसलिए नहीं करवा सकती है,क्योंकि नगर विकास एवं आवास विभाग के आदेशानुसार छह मीटर से अधिक चौड़ी सड़क को सशक्त स्थायी समिति की बैठक से पास कराकर पथ निर्माण विभाग को जिला पदाधिकारी के माध्यम से नगर विकास विभाग को सूचित करते हुए भेजना था।उन्होंने कहा कि,वह लोग दो वर्ष पूर्व उक्त सड़क को हस्तांतरित कर चुके हैं।
नगर सभापति के अनुसार,इस तरह की स्थिति से पिछले वर्ष गुगल मीट के वर्चुअल बैठक में वह स्टेशन रोड की जर्जर स्थिति से जिला पदाधिकारी और प्रभारी मंत्री मदन सहनी को अवगत करा चुकी हैं।सम्पन्न हुई बैठक में खगड़िया के सभी विधायक और सांसद भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े हुए थे।बैठक में डीएम द्वारा कहा गया था कि स्टेशन रोड और बायपास सड़क पथ निर्माण विभाव को हस्तांतरित हो गया है।जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य कराया जायेगा।बावजूद इसके सड़क निर्माण शुरु नहीं किया गया है।
नगर सभापति ने कहा कि, छठ,दीपावली औऱ दुर्गा पूजा को देखते हुए नगर परिषद द्वारा ईंट का टुकड़ा गिराकर औऱ रोलर चलवाकर सड़क को चलने लायक बनाया गया।
इधर बैठक में आज सभी पार्षदों एवं शहर के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा निर्णय लिया गया कि,04 जनवरी को स्टेशन रोड और बायपास सड़क निर्माण को लेकर जिला पदाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा जायेगा।इतना ही नहीं,यह भी निर्णय लिया गया कि दो-तीन दिनों के अंदर सड़क निर्माण को ले ठोस कदम उठाते हुए अविलंब सड़क निर्माण कार्य नहीं किया जाता है,तो चरणबद्ध आंदोलन का शंखनाद कर दिया जाएगा।
चरणबद्ध आंदोलन के तहत धरना- प्रदर्शन,भूख हड़ताल, घेराव और आमरण अनशन करना उन लोगों की मजबूरी होगी।
बैठक में सर्वसम्मति से लिए निर्णय के मुताबिक,उक्त सभी कार्यक्रमों के संयोजक का दायित्व नगर पार्षद रणवीर कुमार निभाएंगे।
बैठक में नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल,पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव,नगर पार्षद पूनम कुमारी,आफरीन बेगम,विजय यादव,अजय चौधरी,जितेंद्र गुप्ता, दीपक चंद्रवंशी, रुपा कुमारी,रिंकी देवी,लूसी खातून,कमली देवी,पूर्व नगर पार्षद पप्पू यादव,रुस्तम अली,जावेद अली,रविशचंद्र, समाजसेवी राजेश कुमार रंजन,धर्मवीर कुमार जायसवाल,मोहम्मद नसीम उर्फ लंबू,आमिर खान,विक्की आर्य,जयकुमार सहित दर्जनों लोग मुख्य रुप से मौजूद थे।।