खगड़िया(गौरव सिन्हा)।
खगड़िया जिले के मानसी थाना अंतर्गत खुटिया पंचायत के दिवंगत पूर्व मुखिया विजय कुमार यादव की पुण्यतिथि मौके पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा।आगामी सात जनवरी से रेलवे मैदान, मानसी में खुटिया पंचायत के पूर्व मुखिया स्वर्गीय विजय कुमार यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर तीन दिवसीय फुटबाॅल टूर्नामेंट का आयोजन किए जाने की जानकारी देते हुए जिला फुटबाॅल एसोसिएशन के सचिव शंकर कुमार सिंह ने बताया कि भव्य तरीके का आयोजन किया गया है।जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू के आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि, हर साल की भांति इस साल भी सात जनवरी से दिवंगत पूर्व मुखिया की याद में भव्य फुटबाॅल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। श्री सिंह ने बताया कि, विजय कुमार यादव का फुटबाॅल के क्षेत्र में काफी सराहनीय योगदान रहा है। यही वजह है कि,वह लोग लगातार चौदह साल से उनकी पुण्यतिथि पर फुटबाॅल टूर्नामेंट का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि देने का काम करते आ रहे हैं।मौके पर उपस्थित युवा शक्ति के जिला सचिव अजीत कुमार उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि,स्वर्गीय विजय कुमार यादव कई खेल के अच्छे खिलाड़ी रहे हैं।फुटबाॅल के साथ-साथ वह शतरंज, कैरमबोर्ड एवं कुश्ती में भी काफी रुचि रखते थे।खेल के साथ-साथ उनका सामाजिक कार्यों में भी काफी लगाव रहा है।समाज में शांति स्थापित करने के लिए अपने जीवन काल में काफी महत्वपूर्ण योगदान देने का काम उनके द्वारा किया गया है।उन्होंने कहा कि, उनकी समाजसेवा, संघर्ष और समर्पण के वजह से ही खुटिया पंचायत की जनता ने उन्हें 2001 में मुखिया के ताज से सुशोभित करने का काम किया था।अपने कार्यकाल में स्वर्गीय विजय कुमार यादव जी ने मानव कल्याण हेतु कई महत्वपूर्ण कार्यों को जमीन पर उतारने का काम किया था।अपने कार्यकाल में वह पंचायत के विभिन्न गांव में वाद-विवाद को सुलझाकर कोर्ट कचहरी तक पहुंचने नहीं देते थे। हर जरुरतमंद परिवार को हर तरह से सहयोग करने का काम किया करते थे।यही वजह है कि,मानसी सहित जिले भर के लोग उन्हें आज भी नहीं भूला पाए हैं।उनकी पुण्यतिथि पर जिले के विभिन्न कोने के लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने रेलवे मैदान मानसी पहुंच कर दिवंगत मुखिया के फोटो पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि देने का काम करते आ रहे हैं।युवा शक्ति के प्रखंड महासचिव धर्मेंद्र पोद्दार ने कहा कि,सात जनवरी से आरंभ होने वाले फुटबाॅल टूर्नामेंट में चार जिले की टीमें भाग ले रही है। खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर और कटिहार जिले की टीमें आपस में भिड़ेगी।श्री विजय ने कहा कि,काफी रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है।