कोरोना के जारी प्रहार के बीच बिहार के मुखिया नीतीश कुमार की जल्द स्वस्थता को ले कार्यकर्ताओं ने किया हवन- पूजन,जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने कहा-माँ गायत्री से की गई है प्रार्थना,जल्द स्वस्थ होंगे मुख्यमंत्री
कोरोना के प्रहार से आम आवाम त्रस्त है।आम तो आम, खास लोग भी कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं और उन्हें महफूज रखने के लिए तमाम तरह के जतन किए जा रहे हैं।अन्य खास लोगों के साथ-साथ बिहार के मुखिया नीतीश कुमार की स्वस्थता को ले तमाम चिकित्सीय जतन के बीच ईश्वर से प्रार्थना भी की जा रही है।आज बुधवार अर्थात 12 जनवरी को बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के कोरोना संक्रमित होने पर ना केवल चिंता जाहिर की गई,बल्कि उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर खगड़िया जिला मुख्यालय स्थित माँ गायत्री मंदिर में हवन पूजन भी किया गया।जनता दल यूनाइटेड के खगड़िया जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के नेतृत्व में जनता दल यूनाइटेड के प्रमुख साथियों ने माँ गायत्री मंदिर में हवन पूजन किया।हवन के पश्चात जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि, हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते 15 वर्षों से जनता की लगातार सेवा करते आ रहे हैं।सर्वमान्य लीडर नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने हर क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल किया है।इतना ही नहीं,आगे भी बिहार ही नहीं,बल्कि पूरा देश नीतीश कुमार की सोच और कार्यों से प्रेरणा लेता रहेगा।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य लाभ को ले किए गए हवन पूजन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष बबलू मंडल के अलावे प्रदेश सचिव श्रीमति नीलम वर्मा,जिला उपाध्यक्ष श्रीमति निर्मला कुमारी,पूर्व जिला कोषाध्यक्ष संदीप केडिया,जयंती पटेल,ममता जायसवाल,मंजू देवी,शोभा देवी,उषा वर्मा,मुन्नी देवी,जय प्रकाश सिंह,सुमन पटेल, कुलदीप कुमार सिंह,अजय कुमार आदि उपस्थित हुए।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।