राजेश सिन्हा की रिपोर्ट
राजद के एमएलसी प्रत्याशी सह खगड़िया के पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव द्वारा लगातार चुनावी दौरा जारी है।आज बुधवार अर्थात 12जनवरी को गोगरी प्रखंड अंतर्गत बन्नी,समसपुर व झिकटिया पंचायत के प्रतिनिधियों सहित बेलदौर प्रखंड के बेला,माली, पिनगरा,महिनाथ नगर,दाढ़ी के पंचायत प्रतिनिधियों से मिलकर उन्हें जीत की बधाई दी।श्री यादव ने नव वर्ष की भी बधाई दी और कहा कि, अपने-अपने क्षेत्र की जनता मालिकों का दिल जीत कर विजयी हासिल कर आए हैं।अगर आप लोगों का सहयोग मिला,तो सरकार द्वारा दी जानेवाली सुविधाएं आमलोगों को दिलवायेंगे।इतना ही नहीं, पंचायत में विकास कार्य कर आमलोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करायेंगें।विधान परिषद् प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव ने कहा कि,जनता मालिकों ने आशा और विश्वास के साथ आपलोगों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीताकर भेजने का काम किया है।आपलोग भी उनके विश्वास की कसौटी पर खड़ा उतरने के लिए कार्य करेगें।हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि, विकास कार्य में कई तरह की बाधाएं इसलिए आएंगी। क्योंकि,प्रखंड में पदाधिकारी सहयोग नहीं करेगें।जिससे विकास कार्य बाधित होगा।
विधान परिषद् प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव के मुताबिक,आपलोगों की परेशानी को दूर करने के लिए ही सरकार त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि एवं स्थानीय निकाय में जीते हुए जनप्रतिनिधियों के वोट से विधान परिषद का चुनाव करवाती है।ताकि,आप लोगों के अधिकार और विकास कार्यों में जो बाधाएँ आती है,उसको सदन के माध्यम से सरकार को अगवत कराया जा सके।उन्होंने तमाम जनप्रतिनिधियों को यह आश्वस्त किया कि,वह पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान की लड़ाई लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि,मैं राजद प्रत्याशी के रुप में आप लोगों के बीच आया हूं।आप लोग हमको अपना-अपना वोट देकर विजयी बनाए,मैं हमेशा आपके सम्मान और अधिकार की लड़ाई लड़कर आपको आपका हक दिलवाऊंगा।आप लोगों की सुरक्षा के लिए भी सरकार तक आपकी बात रखूंगा।क्योंकि पंचायत प्रतिनिधियों की सुरक्षा के मसले पर सरकार गम्भीर नहीं है।उन्होंने कहा कि,बीते वर्ष कई पंचायत प्रतिनिधियों की हत्या विकास विरोधी, सामंतवादी विचार धारा, असामाजिक तत्वों और अपराधियों द्वारा कर दी गई।सरकार की ओर से पंचायत प्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
मौके पर वार्ड पार्षद विजय यादव,राजद आपदा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, महासचिव सुबोध यादव, राजद के वरिष्ठ नेता कैलाश चंद्र यादव,युवा राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव, आपदा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार राजा,राजद नेता चंदन सिंह,सुमित यादव आदि मौजूद थे।