राजेश सिन्हा की रिपोर्ट
कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है और हर कोई बुरी तरह से परेशान है।हालांकि सरकार द्वारा तमाम जतन किए जाने की बातों से मुंह मोड़ी नहीं जा सकती है।बिहार के अन्य जिलों की तरह खगड़िया में भी करोना धीरे-धीरे पांव पसारना जा रहा है।इस बीच सकून देने वाली बात यह है कि,आज बुधवार अर्थात 11 जनवरी को जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष को बंगलुरु आधारित सोलर इलेक्ट्रिक लाइट कंपनी (SELCO) के प्रतिनिधि द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत एक ऑटोमेटिक वैक्सीन कैरियर मशीन कोविड-19 संक्रमण उपलब्ध कराई गई है।इस मशीन के जरिए कोरोना नियंत्रण हेतु टीकाकरण को बढ़ावा दिए जाने का उद्देश्य है।