राजेश सिन्हा की रिपोर्ट
खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड अंतर्गत इतमादी पंचायत स्थित गांधीनगर एवं गोगरी प्रखंड के पौरा पंचायत स्थित सहरौन में लगातार हो रहे कटाव से नाराज लोगों का गुस्सा छलकने लगा है।कोसी नदी की तरेरती आंखों को देखकर प्रभावित ग्रामवासियों द्वारा न केवल आंदोलन का शंखनाद कर दिया गया है,बल्कि कोसी नदी से हो कटाव के बावजूद कटाव निरोधक कार्य शुरु करने से नाराज लोगों द्वारा आज गुरुवार अर्थात 13जनवरी को एक दिवसीय उपवास भी रखा गया।इतमादी पंचायत के मुखिया हिटलर यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस उपवास कार्यक्रम के दौरान संचालक की भूमिका पंचायत समिति सदस्य मुनेश शर्मा कर रहे थे।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित युवा शक्ति के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि,जनता को किसी भी तरह का आंदोलन करने को ले आखिर क्यों मजबूर होना पड़ता है?जब शासन- प्रशासन गहरी निद्रा में सोयी रहती है,लोगों का दर्द नहीं समझा जाता है।ना ही कोई सुनते हैं और न ही देखते हैं। इतना ही नहीं,दर्द समझने का प्रयास नहीं किया जाता है,तो कोई रास्ता नहीं देख लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होते हैं।उन्होंने कहा कि,जब 1987 ई. से ही लगातार कटाव हो रहा है,तो फिर सभी मतरसुन्न क्यों बने हैं!उन्होंने कहा कि, तब से लेकर आज तक सात बार लोगों का घर कट चुका है।उन्होंने आक्रोशित लहजे में कहा कि,हर बार प्रशासन द्वारा कटाव निवारण को ले महज खानापूर्ति की जाती रही है।उन्होंने,जल संसाधन मंत्री संजय झा को चेतावनी देते हुए कहा कि,बीते दो वर्षों से स्थाई कटाव निरोधक कार्य करने को ले टेबल पर फाइल रखा हुई है।यदि जनवरी माह में कटाव निरोधात्मक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ,तो क्षेत्र की कटाव पीड़ित जनता खगड़िया से लेकर पटना तक ईंट से ईंट बजाने का काम करेगी।उन्होंने स्थानीय विधायक एवं सांसद से आग्रह किया है कि,कटाव की समस्या को हल्के में लेने की भूल नहीं करें।बिना किसी भेदभाव के जमीनी स्तर पर कटाव निरोधक कार्य करवाने का कष्ट करें। ग्राम पंचायत राज इतमादी के मुखिया हिटलर शर्मा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि,गांधी नगर एवं सहरौन की जनता कटाव के सवाल पर एक है।दोनों पंचायतों की जनता ने उपवास के माध्यम से संकल्प लिया कि,प्रशासन को आवेदन देते-देते थक चुके हैं।गुहार लगाते-लगाते कंठ बंद हो चुके हैं।इसलिए अब दोनों पंचायतों की जनता कटाव के सवाल पर युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी के नेतृत्व में अंतिम सांस तक लड़ने को तैयार है।जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्णानंद यादव ने अपने संबोधन में कहा कि, कोई भी समस्या ऐसी नहीं है,जिसका समाधान संघर्ष से नहीं निकल सकता है!उन्होंने कहा कि,जनता की ताकत से ही आम इंसान को प्रतिनिधि बनाकर पटना/दिल्ली भेजा जाता है।यदि उनकी चट्टानी एकता बन जाए,तो क्षेत्र की समस्या का समाधान हो जाएगा।जिला परिषद सदस्य जवाहर राय ने कहा कि,इस क्षेत्र की मूलभूत समस्या कोसी नदी से कटाव,उच्च शिक्षण संस्थान का अभाव तो है ही,इस गांव तक आने के लिए पक्की सड़क का निर्माण नहीं होना भी लोगों के लिए मुसीबत का सबब है।उन्होंने कहा कि,दर्द से कराहते मरीज के इलाज के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र का नहीं होना साबित करता है कि,आज तक स्थानीय सांसद/विधायक ने क्षेत्र पर कितना ध्यान दिया है!उन्होंने यह भी कहा कि,कटाव एक ज्वलंत सवाल बना हुआ है।संकल्प लेते हुए उन्होंने कहा कि,एक जनप्रतिनिधि की हैसियत से जिला प्रशासन द्वारा पहल करवाने का प्रयास करुंगा।लेकिन,यदि जिला प्रशासन हमारे आग्रह को नहीं सुनेगी,तो जनहित के लिए किसी भी सीमा तक आंदोलन करने को तैयार हैं।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जन अधिकार युवा परिषद के जिला अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू,सामाजिक कार्यकर्ता भवानी सिंह,राजेश कुमार बबलू,दीपक सिंह,इंकू सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सिंह अजय सिंह,अनिल सिंह, रघुनंदन शर्मा,शिक्षाविद नेहरू सिंह,पूर्व सरपंच रामविलास पासवान,भोला बाबू,भूदेव शर्मा,पांडव शर्मा,रवि शर्मा, जय जय राम शर्मा,दीपक कुमार तथा नरेश शर्मा ने कहा कि,विधायक-सांसद अथवा जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी व मंत्री के आश्वासन एवं भाषण बहुत हो चुके हैं।अविलंब कटाव निरोधक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ,तो वह लोग अपनी ताकत से कार्य करने का काम करेंगे।उन्होंने स्पष्ट कह दिया कि,किसी भी तरह का टैक्स इस क्षेत्र की जनता नहीं देगी।प्रशासन चेतावनी को समझे, अन्यथा बड़ा आंदोलन होगा।