खगड़िया विधानसभा अंतर्गत लाभ गांव में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के बावत समीक्षात्मक बैठक का आयोजन भाजपा अनुसूचित मोर्चा द्वारा किया गया।भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय निर्देश पर अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा आयोजित इस समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष राकेश पासवान ने की।इस कार्यक्रम में उड़ीसा से भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा नेत्री एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ कल्पना मलिक के साथ-साथ असम से अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मून स्वर्णकार शरीक होने पहुंचे थे।इन नेताओं ने सभी अनुसूचित मोर्चा सदस्यों के साथ गांव में संचालित केंद्र सरकार की योजना जैसे उज्जवला योजना,शौचालय,सम्मान निधि,अन्य वित्तीय सहायता, छात्राओं को मिलने वाली सुविधाएं,छात्रों को मिलने वाले स्कॉलरशिप सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर अनुसूचित गांव के लोगों को जहां एक ओर पूरी जानकारी दी,वहीं इससे लाभ पाने की भी अपील की।
मौके पर उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने जहां आम जनों को भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने की अपील की,वहीं केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं पर क्रमशः प्रकाश डाला।भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सह खगड़िया विधानसभा प्रभारी जितेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा योजनाएं तो संचालित की ही जा रही है,लाभान्वित होने के लिए आप लोगों को भी प्रयत्न करना पड़ेगा।आगे आकर ही आप योजनाओं का वास्तविक तौर पर लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
चुनाव आयोग सेल के जिला संयोजक डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि अनुसूचित जाति मोर्चा के सदस्यों को केंद्र सरकार एक साथ आवास,शौचालय ,फ्री गैस कनेक्शन,छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए छात्रवृत्ति,अन्य छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दी जा रही है।आवश्यकता है इन योजनाओं से लाभ को प्राप्त करने की।
जिला अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार पासवान ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि इस दो दिवसीय प्रवास के दौरान सभी लाभार्थियों के घर-घर जाकर केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी तो ली ही गई,जो खामियां सामने आई,उसे दूर करने का आश्वासन भी दिया गया।उन्होंने प्रदेशों से आई नेत्रियों के प्रति आभार प्रकट किया।
भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री संजीत साह ने बैठक में अपने विचारों से अवगत कराते हुए जहां एक ओर शिक्षित व संगठित होने पर बल दिया,वही केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेने का लोगों से आह्वान किया।
मौके पर चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉक्टर अमर सत्यम सन्हौली मंडल अध्यक्ष रुपेश कुमार,मंडल उपाध्यक्ष संतोष कुमार,अविनाश कुमार खगड़िया ग्रामीण उपाध्यक्ष राजू राय युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विकास कुमार मुखिया आशा देवी,समिति सदस्य दिनेश पासवान, मुखिया प्रतिनिधि बाल्मीकि पासवान,सदानंद पासवान राहुल पासवान,शक्ति केंद्र प्रमुख अभिनव कुमार आदि मौजूद थे।।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।