जिले में कानून व्यवस्था चरमराती जा रही है और अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।स्थिति यह है कि पुलिस किसी एक मामले का उद्भेदन कर भी नहीं पाती है कि दूसरी घटना घटित हो जाती है।अन्य मामलों को फिलवक्त दरकिनार कर अगर ताजा मामलों की बात करें तो बीते 12घंटे के अंदर बेखौफ अपराधियों ने एक सरपंच,एक पैक्स अध्यक्ष और एक दुग्ध व्यवसायी को गोलियों का शिकार बनाकर पुलिस के समक्ष गंभीर चुनौती पेश कर दी है।
पैक्स अध्यक्ष और दुग्ध व्यवसायी की गोली लगने से दर्दनाक मौत हो गई,जबकि सरपंच इलाजरत हैं।हालांकि इन तमाम मामलों में पुलिस के हत्थे कोई भी अपराधी नहीं चढ़ा है।पहली घटना सोमवार के दिन मानसी थाना अंतर्गत अमनी पंचायत में घटित हुई,जहां गांव में ही भूमि विवाद को ले आयोजित एक पंचायत में शरीक होकर अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे अमनी पंचायत के सरपंच रतन राम को पूर्व से घात लगाए बैठे बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मार दी।उन्हें आनन-फानन में खगड़िया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।लेकिन बेहतर इलाज के लिए उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया गया है।हालांकि वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।बताया जाता है कि उन्होंने गांव में चल रहे स्मैक के धंधे को ले कुछ दिनों पूर्व विरोध दर्ज कराया था घटना को चुनावी विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
दूसरी घटना सोमवार की देर शाम अलौली थाना अंतर्गत भिरयाही पोखर लचका पुल के समीप घटित हुई,जहां अलौली प्रखंड अंतर्गत बांध चातर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह व्यापार मंडल अध्यक्ष चंदन यादव को गोलियों से छलनी कर दिया गया।राहगीरों द्वारा इस बात की जानकारी उनके परिजनों को दिए जाने के पश्चात पहुंचे लोगों ने खून से लथपथ पैक्स अध्यक्ष को खगड़िया सदर अस्पताल लाया।लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
तीसरी घटना भी सोमवार की ही देर रात गंगौर थाना अंतर्गत बेला सिमरी गांव स्थित इण्डियन पब्लिक स्कूल के समीप घटित हुई,जहां दूध बेचकर घर लौट रहे दुग्ध व्यवसायी उदय महतो को अपराधियों ने गोलियों का शिकार बना लिया।गंभीर रुप से जख्मी दुग्ध व्यवसायी उदय के द्वारा मोबाइल के जरिए परिजनों को सूचना दिए जाने के बाद घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने उदय को बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया।लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।मृतक के भाई कुंदन ने बताया कि प्रतिदिन की तरह उनके भाई उदय बेला से दूध बेचकर परिहारा जा रहे थे,तभी बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें पीछे से गोली मार दी।इधर सदर एसडीपीओ सुमित कुमार ने कहा कि तमाम मामलों की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।जल्द ही घटनाओं को अंजाम देने वाले सभी अपराधी जेल की सलाखों के पीछे होंगे।
बहरहाल,इधर के दिनों में घटित हो रही अपराधिक घटनाओं को लेकर लोगों में उबाल है।राजद के वरीय नेता सह राजद के एमएलसी प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव ने आक्रोशित लहजे में कहा है कि पुलिस दारु माफिया और स्मैक के कारोबारियों से मिलकर रुपये कमाने में व्यस्त है और अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं।पैक्स अध्यक्ष चंदन यादव जरुरतमंदों की मदद करते थे और माफियाओं का विरोध करते थे।उनकी हत्या से समाज के तमाम लोग मर्माहत हैं।अमनी पंचायत के पूर्व मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने भी तमाम घटनाओं को लेकर तीव्र आक्रोश व्यक्त किया है और कहा है कि तमाम घटनाओं की ना केवल उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए बल्कि संलिप्त अपराधियों को जल्द से जल्द चिंहित कर सलाखों के पीछे भेजा जाना चाहिए।
पंच-सरपंच संघ के किरणदेव यादव ने भी घटनाओं को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की है और कहा है कि अपराधियों की गिरफ्तारी अविलंब होनी चाहिए।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।