डाक कर्मियों की मिलीभगत से लगभग एक करोड़ रुपए के गोलमाल का मामला सामने आ रहा है।चेक के माध्यम से जाली भुगतान कर सरकारी राशि डकार लिए जाने का मामला सामने आते ही बेगूसराय के डाक अधीक्षक दिनेश्वर साह के निर्देश पर अधिनस्थ डाक अधिकारियों द्वारा जांच की आंच तेज करते हुए घोटाले का पर्दाफाश कर दिया गया।घोटाले का पर्दाफ़ाश होने के पश्चात डाक अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित कुल पांच डाककर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबित किए गए बेगूसराय प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर सुबोध कुमार सिंह,अमर सिंह सीसीटू,बरौनी उप डाकघर के डाक सहायक राजीव कुमार, बेगूसराय जीडी कॉलेज पोस्ट ऑफिस के उप डाकपाल सुधीर कुमार सिंह तथा लखमीनियां उप डाकघर के डाक सहायक मोo बाकर की कुंडली खंगाली जा रही है।डाक अधीक्षक दिनेश्वर साह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बेगूसराय प्रधान डाकघर से जुड़े खगड़िया जिले के भी कुछ डाकघरों की जांच किए जाने की जरुरत है।अभी तक खगड़िया ज़िले के कोशी कॉलेज उप डाकघर तथा उप चौथम उप डाकघर में घपले की बात सामने आ रही है।
डाक अधीक्षक के अनुसार,जांच की आंच तेज करने तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए एक जांच कमिटी बनाई गई है।सहायक डाक अधीक्षक अरुण गांधी,बेगूसराय के डाक निरीक्षक नवीन कुमार तथा खगड़िया पश्चिमी के डाक निरीक्षक अमित कुमार को जांच टीम में शामिल किया गया है।उन्होंने बेगूसराय डाक प्रमंडल अन्तर्गत खगड़िया एवं बेगूसराय जिले के सभी डाकघरों में कार्यरत डाककर्मियों को नसीहत देने वाले अंदाज में कहा है कि ईमानदारी पूर्वक कार्य करें, वरना दंडित होने के लिए तैयार रहें।घोटालेबाज डाककर्मियों के साथ हर हाल में सख्ती बरती जाएगी।
इधर पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने कहा है कि भोले-भाले डाक उपभोक्ताओं को बरगला कर शोषण करने वाले डाक कर्मी सचेत हो जाएं,क्योंकि वर्तमान डाक प्रशासन की पैनी निगाह प्रत्येक डाकघर और डाक कर्मियों पर है।डॉ वर्मा ने कहा है कि सभी डाक कर्मियों को सेवा भाव से कार्य करना चाहिए।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।