खगड़िया।
मुख्यमंत्री के जनता दरबार से संबंधित विभिन्न लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित निस्तारण को ले निर्देशित किया।मुख्य रुप से शिक्षा विभाग,आपूर्ति,ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने का निर्देश देते हुए कहा कि जन शिकायत से जुड़े मुद्दों का समाधान अविलंब करना है, ताकि जनता को सहूलियत मिल सके और उन्हें शिकायत करने का मौका ना मिले।
समीक्षात्मक बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी मो० फैयाज अख्तर,गोगरी के अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार,वरीय उप समाहर्ता चंदन कुमार,सुश्री राज ऐश्वर्याश्री,शिक्षा विभाग के पदाधिकारी,जीविका के डीपीएम अजीत कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।