भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के देशव्यापी भारत जोड़ो जन-जागरण अभियान के तहत पदयात्रा के आज तीसरे दिन खगड़िया जिला कांग्रेस कमिटी एवं चौथम प्रखंड कांग्रेस कमिटी द्वारा चौथम प्रखंड स्थित कांग्रेस कमिटी कार्यालय, लालपुर से पदयात्रा आरंभ की गई।पदयात्रा के तहत कांग्रेसजन चौथम बाजार,करूआ मोड़,जवाहर टोला,भरपुरा,लगमा,भूतौल मालपा,धुतौली मालपा, नीरपुर तथा आदावारी होते हुए पिपरा पहुंचे और वहां नुक्कड सभा का आयोजन किया गया। पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने कहा कि जन -जागरण अभियान के तहत पदयात्रा के मुख्य उद्देश्य के तहत लोगों को जागरुक कर यह बताया जा रहा है कि केन्द्र की वर्तमान मोदी सरकार देश में ध्रुवीकरण की राजनीति कर लोगों के बीच नफरत की बीज बो रही है।कांग्रेस पार्टी द्वारा आजादी के बाद आधुनिक भारत का निर्माण करते हुए जो भी संस्थाएं बनाई गई है, उसको अपने चहेते पूंजीपति मित्रों के हाथों बेची जा रही है।उन्होंने कहा कि महंगाई के कारण गरीब बेहाल है।बेरोजगारी की समस्या के कारण युवा सड़क पर हैं।कर्ज के बोझ तले दबे किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हैं और मोदी सरकार झूठ और जुमलबाजी कर लोगों को दिग्भ्रमित कर रही है।
मौके पर जिला उपाध्यक्ष कुमोद कुमार सिंह,बुद्धदेव प्रसाद यादव,जयकृष्ण सिंह,जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार अधिवक्ता,जिला सचिव राजीव उर्फ गुड्डू,कांग्रेस नेता अविनाश कुमार अविनाश, पप्पू कुमार पासवान,नरेंद्र दास,रतन शर्मा,चौथम प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र चौरसिया,शंभु शरण सिंह, चन्द्रकान्ता देवी,सागर सिंह, मुरली मनोहर सिंह,फिरोज आलम,जिया लाल तिवारी, रविन्द्र यादव,हरिवलल्भ सिंह, ऋतिक कुमार,अशोक मुनि आदि उपस्थित थे।
प्रवीण कुमार प्रियांशु की रिपोर्ट
नोट:कहीं भी किसी नेता या अधिकारी का भ्रष्टाचार दिखे तो वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर वीडियो और मैटर भेजें।खबर को प्राथमिकता दी जाएगी।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।