खगड़िया।
स्थानीय जेल रोड-लोहिया नगर स्थित फरकिया चर्म उद्योग भवन के निकट पशु तस्करी-क्रूरता संरक्षण एवं सुरक्षा(एसपीसीए ऑल इंडिया) कार्यालय का उद्घाटन आज गुरुवार को दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष सह जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री द्वारा फीता काट कर किया गया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता एसपीसीए के सब इंसपेक्टर जनमेजय दयाल जेयी ने की,जबकि मंच संचालन एसपीसीए के सब इंसपेक्टर अमर कुमार ने किया।
उद्घाटन भाषण के दौरान आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने खगड़िया में एसपीसीए कार्यालय स्थापित करने के लिए जनमेजय दयाल एवं अमर कुमार को साधुवाद देते हुए कहा कि आए दिन जहां पशु तस्करी खुलेआम हो रही है,वहीं पशु- पक्षियों के उपर काफी ज्यादा जुल्म ढ़ाया जा रहा है।पशुओं को अनावश्यक पीड़ा और यातनाएं पहुंचायी जा रही है।सड़क पर रहने वाले जानवरों से लेकर पालतू जानवरों तक क्रूरता का शिकार हो रहे हैं।सड़क पर रहने वाले गायों की दूध निकाल कर उसे यूं ही शहर के गलियारों में छोड़ दिया जाता है।भूखी- प्यासी गायें कचरों के ढ़ेर में मुंह मारती नजर आती है।आवारा पशुओं की कोई खैरियत लेने वाला नहीं है।
श्री शास्त्री ने कहा कि आवारा पशुओं के लिए चारा,पानी, चिकित्सा,चारागाह और संरक्षण देने की जरुरत है,तभी ऐसे आवारा पशु सुरक्षित रह सकते हैं।उन्होंने कहा कि पशु-पक्षियों के प्रति हो रही क्रूरता के निवारण को ले विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों व जिला प्रशासन को आगे आने की जरूरत है।पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित अधिवक्ता संजय कुमार ने कहा कि पशु तस्करी एवं क्रूरता रोकथाम (संरक्षण व सुरक्षा) के लिए कानून में संशोधन कर शराबबंदी कानून की तरह पशु-पक्षियों पर हो रहे अत्याचारों को रोका जा सकता है।मौके पर विनोद दास,मनोज पासवान,रणधीर साह,बीरू पासवान,प्रवीण कुमार,जगनारायण पासवान, उपेन्द्र दास,पांचू तांती,जर्मनी पासवान,केदार राम,भूषण राम एवं भिखारी दास आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।