खगड़िया।
सदर प्रखंड अन्तर्गत बेला सिमरी पंचायत स्थित सर्वोदय मध्य विद्यालय के भवन का हाल बेहाल है।भवन की जर्जरता इस बात की गवाही दे रहा है कि बच्चों से विभागीय पदाधिकारियों का कोई सरोकार नहीं रह गया है। स्थिति यह है कि विद्यालय का भवन न केवल कभी भी जमींदोज हो सकता है,बल्कि अध्यनरत बच्चों के साथ कभी भी बड़ा हादसा भी हो सकता है।स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार विभागीय पदाधिकारियों का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराए जाने के बाद भी नतीजा यह है कि आज भी इस विद्यालय के बच्चे इसी जर्जर भवन के नीचे बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं।इधर संभावित खतरे के मद्येनजर बेला सिमरी पंचायत के मुखिया अनिल महतो तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम नरेश प्रसाद ने बच्चों के ऊपर मंडरा रहे खतरे को रेखांकित करते हुए नया विद्यालय भवन बनवाने की गुहार शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से लगाई है और कहा है कि बार-बार इस ओर विभागीय पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराए जाने के बाद भी विद्यालय के लिए नया भवन नहीं बनाया जा रहा है।अगर बच्चों के साथ कोई अनहोनी हुई तो जिम्मेवारी ओढ़ेगा आखिर कौन?
इधर, महीनों तक कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित बेला सिमरी पंचायत के मुखिया अनिल कुमार उर्फ सुगन महतो सहित अन्य लोगों द्वारा मीडिया को सूचना दिए जाने के पश्चात जब पत्रकारों की टोली विद्यालय पहुंची तो भवन के हालात वाकई डराने वाले दिखे।