23 जनवरी को विक्टोरिया मेमोरियल में नेताजी जयंती समारोह में ममता बनर्जी ने तब भाषण देने से मना कर दिया था, जब वहां भीड़ में मौजूद लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए थे.
नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती समारोह के दौरान हुई नारेबाजी की घटना पर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने प्रतिक्रिया दी है.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को हुगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर इस मुद्दे को लेकर जमकर हमला बोला. उन्होंने इस दौरान यहां तक कहा, ‘मैं बीजेपी के सामने सिर झुकाने के बजाय अपना गला काटना चाहूंगी.’
बता दें कि 23 जनवरी को विक्टोरिया मेमोरियल में नेताजी जयंती समारोह में ममता बनर्जी ने तब भाषण देने से मना कर दिया था, जब वहां भीड़ में मौजूद लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए थे. इसे लेकर सोमवार को ममता बनर्जी ने कहा, ‘उन लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने मेरा अपमान किया है. मैं बंदूकों में नहीं, बल्कि राजनीति में विश्वास रखती हूं. बीजेपी ने नेताजी और बंगाल का अपमान किया है.’
ममता बनर्जी ने कहा, ‘अगर आपने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जय की होती तो मैं आपको सलाम करती. लेकिन अगर आप मुझे बंदूक की नोंक पर रखने की कोशिश करो तो मुझे पता है कि कैसे जवाबी हमला करना है. उस दिन उन्होंने (दर्शकों ने) बंगाल का अपमान किया था.’
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।